scorecardresearch
 

जेहादी जैक का ISIS कनेक्शन, ब्रिटेन से जुड़ा पहला मामला

सीरिया में ISIS में शामिल होने वाले जैक ब्रिटेन का पहला व्यक्ति है. जैक लेट्स ने लंदन के टेलीविजन नेटवर्क अल अरबी से कहा कि वह कुर्द के नियंत्रण वाली एक जेल में बंद है.

Advertisement
X
आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट
आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट

सीरिया में कुर्दिश लड़ाकों ने जेहादी जैक कहे जाने वाले 21 वर्षीय ब्रिटिश व्यक्ति को पकड़ लिया है. उस पर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट में शामिल होने का आरोप लगा है. ब्रिटिश मीडिया में आई एक खबर में इस बात की पुष्टि की गई है.

सीरिया में ISIS में शामिल होने वाले जैक ब्रिटेन का पहला व्यक्ति है. जैक लेट्स ने लंदन के टेलीविजन नेटवर्क अल अरबी से कहा कि वह कुर्द के नियंत्रण वाली एक जेल में बंद है. उसने अपनी मां को देखने की इच्छा जाहीर की है. जैक ने कहा की वह अपनी मां को कुछ चीजें बता ना चाहता है. लेट्स ने कथित रूप से यह भी कहा कि उन्हें नहीं पता कि उनके साथ आगे क्या होने वाला है.

लेट्स के पिता जॉन लेट्स (55) और सैली लेन (54) के खिलाफ आतंकवाद के मामले में सुनवाई होनी है. उन पर 2015 और 2016 के बीच पांच महीने में ही अपने बेटे को सैकड़ों पाउंड भेजने का आरोप है. उसके माता पिता ने आक्सफोर्ड मेल से कहा कि उन्हें यह जानकर बहुत राहत मिली कि वह जिंदा है.

Advertisement

पुलिस ने मार्च 2015 में लेट्स के खिलाफ आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के संदिग्ध सदस्य के रूप में जांच शुरू कर दिया था. माना जाता है कि वह 2014 में ब्रिटेन से रवाना होकर सीरिया चला गया था. कुछ खबरों में इसी समय यह दावा किया गया था कि वह आईएसआईएस में शामिल हो गया है.

Advertisement
Advertisement