इराक के बहाने दुनिया को आतंक का नया खतरा समझाने वाले आतंकी अबु बक्र अल बगदादी का सबसे पहला वीडियो सामने आया है. आईएसआईएस प्रमुख बगदादी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है.
वीडियो में बगदादी धार्मिक सभा में मौजूद दिख रहा है और पहली बार वो चेहरा सामने आ रहा है, जिसके बारे में दुनिया ने सिर्फ सुना था, देखा नहीं था. इस वीडियो में बगदादी दुनिया भर के मुसलमानों से अपील करता है कि वो उसके आदेश का पालन करें. उसने सुन्नी मुसलमानों से अपील की कि वो उसकी लड़ाई में शामिल हों.
खुद को खलीफा समझने वाला बगदादी की अभी तक ना कोई साफ तस्वीर और ना ही कोई वीडियो दुनिया के सामने आया था. कैमरे से भागने वाला बगदादी पहली बार किसी कैमरे में कैद हुआ है.
इराक के मोसुल स्थित एक मस्जिद की है, जहां बगदादी जुमे की नमाज पढ़ने आया था.
बगदादी का पहला वीडियो देखिए...