scorecardresearch
 

ईरान के UAV कमांडर को मार गिराया, न्यूक्लियर सिटी इस्फहान में धमाके, हाइफा-तेल अवीव पर मिसाइल स्ट्राइक, ईरान-इजरायल जंग के ताजा अपडेट

इजरायल के ताजा हमले में ईरान के एक UAV कमांडर की मौत हो गई है. वहीं इजरायल ने ईरान के न्यूक्लियर रिसर्च साइट इस्फहान में भी हमला किया है. यहां धमाके की आवाज सुनी गई है. इधर ईरान ने तेल अवीव और इजरायल के पोर्ट शहर हाइफा में शक्तिशाली धमाके किए हैं. जंग के नौवें दिन शांति की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है.

Advertisement
X
सेंट्रल इजरायल की इमारत में ईरानी हमले के बाद लगी आग.
सेंट्रल इजरायल की इमारत में ईरानी हमले के बाद लगी आग.

ईरान और इजरायल के बीच अटैक और काउंटर अटैक जारी है. ईरान ने ताजा हमले में इजरायल की राजधानी तेल अवीव पर बैलेस्टिक मिसाइलों और रॉकेट से हमला किया है. टाइम्स ऑफ इजरायल ने बताया है कि सेंट्रल इजरायल में सायरन बजने शुरू हो गए हैं और ईरान से रॉकेट की कई खेप शहर को निशाना बना रही है. 

Advertisement

शहर के कई इलाकों में धमाके हुए हैं. इजरायली मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने कुछ मिसाइलों और कई रॉकेट को इंटरसेप्ट करने में कामयाबी हासिल की है. 

फार्स समाचार एजेंसी ने ईरानी सैन्य प्रवक्ता के हवाले से कहा कि शुक्रवार को तेहरान के मिसाइल और ड्रोन हमलों में सैन्य स्थलों, रक्षा उद्योगों और कमांड और नियंत्रण केंद्रों के खिलाफ लंबी दूरी की और अत्यधिक भारी मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया था.

इजरायली सैन्य अधिकारी ने कहा कि उन नवीनतम ईरानी हमलों में लगभग 20 मिसाइलें दागी गईं और इजरायली एम्बुलेंस सेवा के अनुसार कम से कम दो लोग घायल हो गए.

इजरायली मीडिया के अनुसार ईरानी हमले के बाद मध्य इजरायल में एक चार मंजिला अपार्टमेंट की इमारत की छत पर आग लग गई है, अग्निशमन दल घटनास्थल पर हैं, और आग पर काबू पा रहे हैं. इस हमले में किसी के फंसे होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है.

Advertisement

इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार के अनुसार ईरान ने दक्षिणी इजरायल के बीरशेबा और उत्तर में हाइफा पर मिसाइलें दागीं, जिससे ओटोमन काल की एक मस्जिद को नुकसान पहुंचा.

विदेश मंत्रालय के एक वीडियो में पास की एक ऊंची इमारत को भी भारी नुकसान दिखाया गया, जिसमें इजरायल के गृह मंत्रालय की एक शाखा है.  

बता दें कि हाइफा इजरायल का पोर्ट सिटी है. ये सबसे व्यस्त बंदरगाह और नौसैनिक अड्डा है. हाइफा में विदेश मंत्री गिदोन सार ने कहा कि उन्हें ईरान के इरादों पर बहुत संदेह है. उन्होंने कहा, "हम ईरान के रिकॉर्ड से जानते हैं कि वे ईमानदारी से बातचीत नहीं कर रहे हैं."

इजरायल का अटैक

इधर इजरायल की ओर से जवाबी हमला भी जारी है. 

इजरायल का दावा है कि उसकी वायुसेना ने रिवोल्यूशनरी गार्ड  के सेकेंड यूएवी ब्रिगेड के कमांडर अमीनपुर जौदकी पर हमला किया और उसे मार गिराया. 

अमीनपुर जौदकी ने दक्षिण-पश्चिमी ईरान के अहवाज क्षेत्र से इजरायली क्षेत्र के खिलाफ सैकड़ों यूएवी हमले किए थे.   13 जून, 2025 को आईआरजीसी वायुसेना के यूएवी मुख्यालय के कमांडर ताहिर पौर के खात्मे के बाद जौदकी ने हेडक्वार्टर को ऑपरेट करने में अहम भूमिका निभाई थी. 

इजरायल की सेना ने शुक्रवार को कहा कि उसने पश्चिमी ईरान में मिसाइल लॉन्चिंग साइट पर हमला किया है. इससे पहले इजरायली सेना ने कहा था कि लड़ाकू विमानों ने दक्षिण-पश्चिमी ईरान में सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल बैटरियों पर हमला किया था. इसका उद्देश्य हवाई हमले में श्रेष्ठता हासिल करना था. ईरानी न्यूज एजेंसी इरना ने बताया कि ईरान के दक्षिण-पश्चिमी खुजस्तान प्रांत में विस्फोटों की आवाज सुनी गई और कम से कम चार लोग मारे गए.

Advertisement

न्यूक्लियर रिसर्च साइट इस्फहान में ब्लास्ट

वहीं ईरान के न्यूक्लियर रिसर्च साइट इस्फहान में आज धमाकों की आवाज सुनी गई है. ईरानी सरकारी मीडिया ने बताया कि इजरायल ने ईरान के मध्य शहर इस्फहान पर मिसाइलों की बौछार की है. यहां देश के सबसे बड़े परमाणु परिसरों में से एक स्थित है. यह अपडेट इजराइल द्वारा यह घोषणा करने के कुछ समय बाद आया कि उसने ईरान पर मिसाइलों की एक नई वेव लॉन्च की है. 

इधर फार्स न्यूज एजेंसी ने बताया कि इजरायल ने तेहरान में एक बेकरी और एक हेयरड्रेसर की पांच मंजिला इमारत पर हमला किया था. इस अटैक में 5 लोग घायल हो गए. इसके बाद ईरान ने अपना एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिवेट कर दिया. 

फार्स ने ईरानी सेना के प्रवक्ता के हवाले से कहा कि शुक्रवार को तेहरान द्वारा किए गए मिसाइल और ड्रोन हमलों में सैन्य स्थलों, प्रतिरक्षा उद्योग और कमांड एवं कंट्रोल केंद्रों पर लंबी दूरी की और हैवी मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया था.

ईरान के इस ताजा हमले में 20 मिसाइलों का प्रयोग किया गया था. 

ईरान यूरेनियम इनरिचमेंट पर चर्चा को तैयार लेकिन...

संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के दूत डैनी डैनन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को बताया कि उनका देश तब तक अपने हमले नहीं रोकेगा जब तक कि "ईरान का परमाणु खतरा समाप्त नहीं हो जाता."

Advertisement

वही ईरान के संयुक्त राष्ट्र राजनयिक आमिर सईद इरावानी ने सुरक्षा परिषद से कार्रवाई करने का आह्वान किया और कहा कि तेहरान उन रिपोर्टों से चिंतित है कि अमेरिका युद्ध में शामिल हो सकता है. बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका 2 हफ्तों में तय करेगा कि वो इस युद्ध में इजरायल के साथ आए अथवा नहीं.

वहीं ईरान ने कहा है कि कि उनका देश यूरेनियम इनरिचमेंट पर चर्चा करने को तैयार है.

एक वरिष्ठ ईरानी अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि ईरान यूरेनियम इनरिचमेंट की लिमिटेशन पर चर्चा करने को तैयार है. लेकिन ईरान इस शर्त को कतई नहीं मानेगा कि ईरान यूरेनियम इनरिचमेंट करे ही ना. इस अधिकारी ने कहा यूरेनियम को बिल्कुल भी इनरिच नहीं करने की किसी भी पेशकश को अस्वीकार कर दिया जाएगा, "विशेष रूप से तब जब इजरायल के हमले जारी हैं. 

बता दें कि इजरायल ने पिछले शुक्रवार को ईरान पर हमला करना शुरू किया था. इजरायल का यह आरोप है कि उसका पुराना दुश्मन परमाणु हथियार विकसित करने की कगार पर है. ईरान ने कहा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम केवल शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है. ईरान ने इजरायली हमले का जवाब देने के लिए मिसाइलों और ड्रोनों के साथ जवाबी कार्रवाई की है. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement