scorecardresearch
 

ईरान प्रोटेस्ट में पहली फांसी... खामेनेई के खिलाफ आवाज उठाने वाले 26 साल के इरफान को दी जाएगी सजा-ए-मौत

ईरान में सरकार विरोधी एंटी-खामेनेई प्रदर्शनों से जुड़े एक मामले में 26 वर्षीय इरफान सुल्तानी को फांसी देने की तैयारी की खबर है, जिसे मौजूदा देशव्यापी आंदोलन से जुड़ी पहली फांसी बताया जा रहा है. सुल्तानी को 8 जनवरी को तेहरान के पास कराज में प्रदर्शन में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार को उसकी फांसी तय है.

Advertisement
X
26 वर्षीय इरफान सुल्तानी को सुप्रीम लीडर खामेनेई के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. (Photo: X/Reuters)
26 वर्षीय इरफान सुल्तानी को सुप्रीम लीडर खामेनेई के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. (Photo: X/Reuters)

ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनों से जुड़े एक मामले में पहली बार फांसी की सजा दिए जाने की तैयारी की खबर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 26 साल के इरफान सुल्तानी को जल्द फांसी दी जा सकती है. बताया जा रहा है कि यह मौजूदा देशव्यापी एंटी-खामेनेई प्रदर्शनों से जुड़ी पहली फांसी होगी.

इरफान सुल्तानी तेहरान के पास कराज इलाके के फर्दीस का रहने वाला है. उसे 8 जनवरी को सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. मानवाधिकार संगठनों और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उसकी फांसी बुधवार को तय की गई है.

मौजूदा आंदोलन में फांसी का पहला मामला

अब तक ईरान में विरोध प्रदर्शनों को दबाने के लिए मौत की सजा का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन ज्यादातर मामलों में लोगों को गोली मारकर मारा गया. मौजूदा आंदोलन के दौरान फांसी की सजा का यह पहला मामला बताया जा रहा है. इजरायल और अमेरिका से जुड़े न्यूज आउटलेट Jfeed ने दावा किया है कि सुल्तानी का मामला फास्ट-ट्रैक फांसियों के एक नए सिलसिले की शुरुआत हो सकता है, जिसका मकसद आगे किसी भी विरोध प्रदर्शन को रोकना है.

Advertisement

मानवाधिकार संगठनों ने उठाए सवाल

नॉर्वे में रजिस्टर्ड कुर्द मानवाधिकार संगठन हेंगॉ ऑर्गनाइजेशन फॉर ह्यूमन राइट्स (Hengaw Organisation for Human Rights) ने इस मामले में कानूनी प्रक्रिया को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं. संगठन का कहना है कि पूरे मामले में पारदर्शिता नहीं बरती गई. लेबनानी-ऑस्ट्रेलियाई कारोबारी मारियो नॉफल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि यह फांसी कई और फांसियों की शुरुआत हो सकती है और सरकार डर के जरिए लोगों को काबू में रखना चाहती है.

परिवार से सिर्फ 10 मिनट की मुलाकात
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिरफ्तारी के बाद से इरफान सुल्तानी को बुनियादी कानूनी अधिकार नहीं दिए गए. उसे न तो वकील से मिलने की अनुमति मिली और न ही अपने बचाव में कुछ कहने का मौका. उसके परिवार को भी यह नहीं बताया गया कि उसे किस एजेंसी ने गिरफ्तार किया. हेंगॉ संगठन के हवाले से जेफीड ने बताया कि 11 जनवरी को सुल्तानी के परिवार को उसकी मौत की सजा की जानकारी दी गई. इसके बाद उन्हें उससे सिर्फ 10 मिनट के लिए मिलने दिया गया. परिवार को यह भी बताया गया कि सजा अंतिम है और तय समय पर दी जाएगी. बताया गया है कि सुल्तानी की बहन खुद एक लाइसेंस प्राप्त वकील है, लेकिन इसके बावजूद उसे केस की फाइल देखने या अपने भाई की पैरवी करने की अनुमति नहीं दी गई. 

Advertisement

ईरान में उठी खामेनेई शासन को हटाने की मांग

ईरान में विरोध प्रदर्शनों की यह नई लहर दिसंबर 2025 के अंत में शुरू हुई थी. इसकी वजह देश की खराब आर्थिक स्थिति बताई जा रही है, जिसमें ईरानी रियाल की कीमत में भारी गिरावट, महंगाई और जरूरी सामानों की बढ़ती कीमतें शामिल हैं. शुरुआत में प्रदर्शन तेहरान के बाजारों से शुरू हुए और फिर तेजी से दूसरे शहरों में फैल गए. दुकानदारों, छात्रों और आम लोगों ने सड़कों पर उतरकर हालात में सुधार और राजनीतिक बदलाव की मांग की. धीरे-धीरे ये प्रदर्शन खामेनेई के शासन को हटाने और मौलवियों की सत्ता खत्म करने की मांग वाले देशव्यापी आंदोलन में बदल गए हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement