बिहार में वर्ष 2011 में 4754 व्यक्तियों के रक्त जांच के दौरान उनमें से 16 एचआईवी संक्रमित पाए गए.
स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे द्वारा बिहार राज्य एड्स सोसायटी की समीक्षात्मक बैठक के दौरान परियोजना निदेशक संजीव कुमार सिंहा ने बताया कि राज्य में वर्ष 2011 में 4754 व्यक्तियों के रक्त जांच के दौरान उनमें से 16 के रक्त एचआईवी संक्रमित पाए गए जिनमें आठ महिला शामिल हैं.
बैठक के दौरान सिंहा ने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में कुल 64 ब्लड बैंक कार्यरत हैं, जिसमें 41 निजी हैं. उन्होंने बताया कि इस वर्ष 307 रक्तदान शिविर लगाए गए, जिसमें लगभग 72 हजार युनिट रक्त एकत्रित किया गया.
चौबे ने बैठक के दौरान लोगों विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान के प्रति जागरुकता लाने की आवश्यकता जतायी.
उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि राज्य की सभी गर्भवती महिलाओं के रक्त की जांच हो ताकि समय रहते गर्भस्थ शिशु की रक्षा के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा सके.
चौबे ने सरकार की योजना सभी लैब तकनीशियन को एचआईवी जांच का प्रशिक्षण दिया जाए ताकि अधिक से अधिक लोगों को रक्त की जांच की जा सके.
उन्होंने प्रदेश के लोगों विशेषकर युवाओं और युवा संगठनों को एड्स के प्रति जागरुक होने एवं रक्तदान में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया.