scorecardresearch
 

इंडोनेशिया प्लेन क्रैश: सर्च ऑपरेशन जारी, 189 यात्री थे सवार

इंडोनेशिया के जकार्ता में सोमवार सुबह एक घरेलू विमान का संपर्क अचानक टूट गया. विमान का संपर्क उड़ान भरने के 13 मिनट बाद ही टूट गया.

Advertisement
X
इंडोनेशिया विमान हादसा (फाइल फोटो)
इंडोनेशिया विमान हादसा (फाइल फोटो)

इंडोनेशिया के जकार्ता में सोमवार सुबह एक बड़ा विमान हादसा हुआ. (Indonesia Plane crash) यहां लॉयन एयर का विमान जकार्ता (Jakarta) से उड़ान भरने के 13 मिनट बाद ही क्रैश हो गया.  इस प्लेन में क्रू समेत कुल 189 लोग सवार थे. इन 189 लोगों में 178 लोगों के अलावा 3 बच्चे, 2 पायलट और 5 केबिन क्रू सवार थे.

सोमवार सुबह जब विमान ने उड़ान भरी, तो उसके 13 मिनट बाद ही इसका संपर्क टूट गया था. जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. अब समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने इंडोनेशिया के अधिकारियों के हवाले से कहा है कि विमान क्रैश हो गया है.

इंडोनेशिया के आपदा प्रबंधन बोर्ड के प्रमुख सुतोपो पुरवो नुग्रोहो ने ट्वीट कर कहा, "कारावांग के समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हुए लॉयन एयर जेटी610 विमान के कई टुकड़े बरामद किए गए हैं. विमान जकार्ता से पंगकल पिनांग जा रहा था.

Advertisement

Indonesia Plane Crash

ये विमान JT610 था, जिसने सुबह 6.20 बजे उड़ान भरी थी, इसे 7.20 पर लैंड करना था. हालांकि, 6.33 पर ही ये क्रैश हो गया. ये विमान दो महीने पहले ही लॉयन एयर को मिला था. विमान का संपर्क जिस समय टूटा उस दौरान अचानक उसकी ऊंचाई में करीब 2000 फीट की कमी आई.

विमान लापता होने के बाद से ही सर्च अभियान जारी है, समुद्र के कुछ हिस्से में अभी प्लेन की कुर्सियां व अन्य हिस्सा मिलना भी शुरू हो गया है.

Indonesia Plane Crash

बता दें कि 2013 में भी यहां से ही एक बोइंग-737 विमान क्रैश हुआ था. इस हादसे में करीब 108 लोग मारे गए थे.

Advertisement
Advertisement