आम तौर पर किसी का कार्टून बनाने का मकसद सिर्फ आड़ी-तिरछी रेखाओं के जरिए चुटीले अंदाज में किसी पर तंज करना होता है. लेकिन अगर कोई कार्टून नफरत पैदा करने के लिए बनाया जाए और इसे शेयर करने की वजह से किसी को अपनी नौकरी गंवानी पड़ जाए, तो इसे आप क्या कहेंगे? दरअसल अरब देश कतर में एक स्कूल टीचर को फेसबुक पेज पर पीएम नरेंद्र मोदी का भड़काऊ कार्टून शेयर करने की वजह से नौकरी गंवानी पड़ी. राज ठाकरे के कार्टून में मोदी-शाह
जानकारी के मुताबिक, महिला टीचर अबू हमर स्थित एमईएस पब्लिक स्कूल में जॉब करती थी. उसने कुछ ही दिनों पहले नरेंद्र मोदी का एक कैरिकेचर फेसबुक पर पोस्ट किया था. इस कैरिकेचर में मोदी का चेहरा काले और सफेद धारियों वाले कुत्ते के शरीर पर दिखाया गया था.
जब स्कूल आने-जाने वाले कुछ लोगों की नजर इस ओर गई, तो उन्होंने स्कूल प्रशासन से ऐतराज जताया. दबाव पड़ने के बाद महिला टीचर को इस्तीफा देना पड़ा. टीचर ने सफाई दी कि उसने कार्टून नहीं बनाया, बल्कि शेयर किया था. हद तो तब हो गई, जब उस कार्टून के साथ कॉलेज के नाम और लोगो के इस्तेमाल करने की भी बात सामने आई.