scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलियाः भारतीय छात्र को एक गिरोह ने बुरी तरह पीटा, गंभीर रूप से घायल

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में 20 वर्षीय भारतीय छात्र पर लुटेरों ने हमला किया और उसे लूट लिया. वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. रविवार को लुटेरों के एक गिरोह ने मानराजविंदर सिंह पर डंडों से हमला किया था जिसके बाद उसे गंभीर रूप से घायल अवस्था में अल्फ्रेड अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement
X
मेलबर्न की प्रतीकात्मक फोटो
मेलबर्न की प्रतीकात्मक फोटो

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में 20 वर्षीय भारतीय छात्र पर लुटेरों ने हमला किया और उसे लूट लिया. वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. रविवार को लुटेरों के एक गिरोह ने मानराजविंदर सिंह पर डंडों से हमला किया था जिसके बाद उसे गंभीर रूप से घायल अवस्था में अल्फ्रेड अस्पताल में भर्ती कराया गया.

स्थानीय पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि मानराजविंदर फुटपाथ पर अपने दो अन्य दोस्तों के साथ बैठा था. उसी वक्त आठ लोगों ने उसे घेर लिया. उनकी शक्ल अफ्रीकियों जैसी थी. गिरोह ने मानराजविंदर और उसके एक दोस्त पर हमला किया.

मानराजविंदर को गहरी चोट लगी. लुटेरों ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया और वहां से भाग गए. मानराजविंदर का तीसरा दोस्त वहां से बच निकलने में कामयाब रहा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement