scorecardresearch
 

ब्रिटेन में कार दुर्घटना, मरने वाले पांच युवक में एक भारतीय छात्र भी

ब्रिटेन के साउथ यॉर्कशायर में दो कारों के बीच हुई भयावह टक्कर में मारे गए पांच किशोरों में भारतीय मूल का एक छात्र भी शामिल है. पुलिस ने कहा कि 18 वर्षीय अरपद अपने चार दोस्तों के साथ उस टोयोटा कोरोला में सवार था, जो कोहरे में एक अन्य कार से टकरा गई.

Advertisement
X
साउथ यॉर्कशायर स्थित दुर्घटनास्थल
साउथ यॉर्कशायर स्थित दुर्घटनास्थल

ब्रिटेन के साउथ यॉर्कशायर में दो कारों के बीच हुई भयावह टक्कर में मारे गए पांच किशोरों में भारतीय मूल का एक छात्र भी शामिल है. पुलिस ने कहा कि 18 वर्षीय अरपद अपने चार दोस्तों के साथ उस टोयोटा कोरोला में सवार था, जो कोहरे में एक अन्य कार से टकरा गई.

गंभीर चोटों के कारण मरने वाले अन्य लोगों की पहचान बारतोज़ बोट्रनीजैक, ब्लेक केयर्न्स, जॉर्डना गुडविन और मेगन स्टोरी के रूप में हुई है. इन सबकी उम्र 16 से 18 साल के बीच थी और सभी डोंकेस्टर इलाके से थे. इनमें से चार किशोर डोंकेस्टर की डैनम एकेडमी के छात्र थे जबकि पांचवा बोट्रनीजैक इस स्कूल का पूर्व छात्र था.

प्रधान अध्यापिका रेबेका स्टेपल्स ने कहा, ‘वे बहुत लोकप्रिय, जिंदादिल थे और उन्हें जानने वाले लोग उनसे बहुत प्रेम करते थे. हमारे यहां के कई छात्र उनसे प्रेरणा लेते थे.’ उन्होंने कहा, ‘अरपद कोरे हमेशा स्कूल की मदद के लिए तैयार रहता था. वह हमारा एक विश्वसनीय सदस्य था. वह एक ऐसा सज्जन इंसान था, जो हमेशा औरों का ख्याल रखता था. उसकी स्वभाव में गजब की विनोदप्रियता थी.’

इंस्पेक्टर पेटे सरहैटलिक ने कहा, ‘यह बेहद भयावह है. यह बहुत दुखद स्थिति है. शनिवार रात को डोंकेस्टर के पास कोनिसबर्ग में टोयोटा और एक ग्रे रंग की सीट लियोन टकरा गई थीं. सीट लियोन के चालक 45 वर्षीय व्यक्ति की टांग टूट गई है.’

Advertisement

बीबीसी की खबर के मुताबिक, खतरनाक वाहन चालन के संदेह के आधार पर एक तीसरे वाहन के 21 वर्षीय चालक को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने कहा कि डोंकेस्टर के इस व्यक्ति को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था. पुलिस का मानना है कि टोयोटा में सफर करने वाले पांच किशोर दुर्घटना से पहले इस तीसरे वाहन के चालक से मैकडॉनल्ड के रेस्तरां में मिले थे. लेकिन यह तीसरा वाहन असल में कारों के टकराव में शामिल नहीं था.

इनपुटः भाषा

Advertisement
Advertisement