उत्तर-पश्चिमी बांग्लादेश में दो यात्री बसों की भिड़ंत में सोमवार को 25 लोग मारे गए, जबकि 22 अन्य घायल हो गए.
उपायुक्त मसिहुर रहमान ने बताया, ‘25 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 22 अन्य घायल हो गए, जिनमें कई की स्थिति नाजुक है.’ उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना नाटारे जिले में ढाका-राजशाही राजमार्ग पर उस समय हुई जब दो बसों की भिड़ंत हो गई.
घायलों को समीपवर्ती अस्पतालों में भेजा गया है. दुर्घटना के बाद राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई, जिससे सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया.
इनपुट: भाषा