scorecardresearch
 

America में फिर भारतीय मूल के छात्र की गई जान, लगातार मौतों से खड़े हो रहे सवाल

अमेरिका में एक के बाद एक हो रही भारतीय छात्रों की मौतों ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. कुछ मामलों में भारतीय छात्रों पर हमले हुए हैं तो वहीं कुछ मामले ऐसे भी हैं, जिसमें मौत संदिग्ध बनी हुई है. ऐसे केस सामने आने के बाद अब अमेरिका का भारतीय समुदाय चिंतित हो गया है.

Advertisement
X
अभिजीत पारुचुरू (File Photo)
अभिजीत पारुचुरू (File Photo)

अमेरिका में भारतीय मूल के छात्रों की मौत के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. अब US के बोस्टन में एक भारतीय मूल के छात्र की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई है. हालांकि, शुरुआती जांच में कुछ भी गड़बड़ी नहीं मिली है. लेकिन फिर भी लगातार अलग-अलग मामलों में हो रही भारतीय छात्रों की मौत से कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

बोस्टन में जिस भारतीय छात्र की मौत हुई है, उसका नाम अभिजीत पारुचुरू (20) है. मूल रूप से आंध्र प्रदेश के रहने वाले अभीजीत के माता-पिता अमेरिका के कनेक्टिकट (Connecticut) में ही रहते हैं और सीधे अमेरिकी और भारतीय दूतावास के अधिकारियों के संपर्क में हैं. बताया जा रहा है कि पारुचुरु का का अंतिम संस्कार उनके गृहनगर तेनाली में किया जा चुका है. अमेरिका में काम करने वाले NGO टीम एड ने पारुचुरू के पार्थिव शरीर को भारत लाने में मदद की है.

US का भारतीय समुदाय चिंतित

साल 2024 की शुरुआत से लेकर अब तक अमेरिका में भारतीय मूल के करीब आधा दर्जन से ज्यादा छात्रों की अलग-अलग कारणों से मौत हो चुकी है. इनमें से कई मामले ऐसे भी हैं, जिनमें भारतीय छात्रों को निशाना बनाते हुए उन पर हमला किया गया है. भारतीय मूल के छात्रों पर बढ़ते हमलों को लेकर अमेरिका में रह रहा भरतीय समुदाय चिंतित है.

Advertisement

भारतीय मूल के छात्रों पर बढ़े हमले

1. मार्च में भारत के 34 वर्षीय क्लासिकल डांसर अमरनाथ घोष की मिसौरी के सेंट लुइस में गोली मारकर हत्या कर दी गई. वह वाशिंगटन विश्वविद्यालय का छात्र था. घोष बंगाल से अमेरिका पहुंचे थे, उन्हें कई बार गोली मारी गई थी.

2. अमेरिका के इंडियाना के वेस्ट लाफायेट में स्थित पर्ड्यू विश्वविद्यालय के 23 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी छात्र समीर कामथ को 5 फरवरी को मृत पाया गया था.

3. दो फरवरी को भारतीय मूल के आईटी प्रोफेशनल विवेक तनेजा (41) को चोट लगी थी. वाशिंगटन में एक रेस्टोरेंट के बाहर हमले के दौरान उन्हें जानलेवा चोटें आई थीं.

4. शिकागो में भारतीय मूल के छात्र सैयद मजाहिर अली पर लुटेरों ने हमला किया था.

5. भारतीय छात्र विवेक सैनी (25) पर जॉर्जिया राज्य के लिथोनिया शहर में एक बेघर नशेड़ी ने जानलेवा हमला किया था.

6. जनवरी में ओहियो राज्य के लिंडनर स्कूल ऑफ बिजनेस के छात्र श्रेयस रेड्डी बेनिगर (19) को मृत पाया गया था.

7. इंडियाना के पर्ड्यू विश्वविद्यालय में छात्र नील आचार्य की 28 जनवरी को लापता होने की रिपोर्ट के कुछ दिनों बाद मौत हो गई थी.

8. अमेरिका की इलिनोइस यूनिवर्सिटी के अर्बाना-शैंपेन में अकुल बी धवन (18 ) को पिछले महीने हाइपोथर्मिया के लक्षणों के साथ मृत पाया गया था. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement