दक्षिण कोरियाई कलाकार पीएसवाई के गंगनम स्टाइल ने पिछले दो सालों में पूरी दुनिया में धूम मचाई. हर जगह उनके गंगनम स्टाइल की चर्चा रही. छोटे से लेकर बड़े तक हर कोई गंगनम स्टाइल में डांस करता हुआ नजर आया. लेकिन अलास्का में अब भी गंगनम टॉप पर है.

कहा जा सकता है कि अलास्का में गंगनम अब भी टॉप चार्ट बस्टर्स में है. कम से कम इस भालू को गंगनम स्टाइल में डांस करते हुए देखकर तो ऐसा ही लगता है.

एक बड़ा सा ग्रिजली भालू दक्षिण अलास्का के कैटमाई नेशनल पार्क में पीएसआई की एलबम के इस खास डांस स्टेप को करते हुए देखा गया. पीएसवाई की यह एलबम 2012 में रिलीज हुई थी.

भालू पीएसवाई के डांस स्टेप की कॉपी करता हुआ दिखा. हालांकि भालू गंगनम करते हुए दिखता है, लेकिन सच्चाई ये है कि वो नदी के पानी में गीला होने के बाद अपने आप को सुखाने की कोशिश कर रहा है. फोटोग्राफर ने जब भालू को ऐसा करते हुए देखा तो उनकी भी हंसी छूट गई और उन्होंने एक के बाद एक भालू की कई तस्वीरें ले डालीं.