भारतीय मूल की एक महिला वकील अपने ग्राहक के गिरवी रखे 18.8 करोड़ रुपये लेकर भाग गई. वेबसाइट 'द स्टार' के मुताबिक, कनाडा की एक रियल स्टेट वकील रीता ग्रेवाल जुलाई से लापता है. आरोपी वकील के क्रेडिट कार्ड की गतिविधियों के मुताबिक फिलहाल वह भारत में है.
लॉ सोसाइटी के मुताबिक ग्रेवाल ने करोड़ों की रकम का गलत तरीके से इस्तेमाल किया' है. वह अपने मुवक्किलों को कानूनी सेवा देने में भी विफल रहीं हैं, और कानून समिति की जांच में सहयोग नहीं कर रही हैं.
'जनता की रक्षा के लिए' ग्रेवाल का तीन अक्टूबर को लाइसेंस निरस्त कर दिया गया था. साथ ही उन पर 6.15 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.
समिति के प्रवक्ता रॉय थॉमस ने कहा कि कानून समिति को ग्रेवाल को अपराधी घोषित करने का कोई अधिकार नहीं है. लिहाजा इस मामले को पुलिस को सौंप दिया है.
IANS से इनपुट