अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस्लामी मुल्कों के साथ अपना संबंध सुधारने के लिए भारतीय मूल के मुस्लिम वकील राशद हुसैन को ओआईसी के लिए अमेरिका का नया दूत बनाया है.
ओबामा की विदेशी नीति का यह एक अहम हिस्सा है. राष्ट्रपति ओबामा ने कहा कि व्हाइट हाउस के वकील राशद हुसैन को ओआईसी में अमेरिका का नया दूत नियुक्त किया गया है.
दोहा की राजधानी कतर में ‘यूएस-इस्लामिक वर्ल्ड फोरम’ के सम्मेलन में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ओबामा ने हुसैन के नाम की घोषणा की.