scorecardresearch
 

ब्रिटेन: भारतीय शख्स पर नर्स पत्नी और 2 बच्चों के मर्डर का आरोप, सोमवार को अदालत में होगी पति की पेशी

लंदन में बीते कुछ दिनों से एक भारतीय नर्स और उसके 2 बच्चों की हत्या का मामला चर्चा में है. शुरुआत में तो पुलिस ने तीनों पीड़ितों की मौत का कारण दम घुटना ही बताया. दरअसल साजू चेलावलेल नाम के शख्स को नॉर्थम्पटनशायर पुलिस ने शनिवार रात नर्स अंजू अशोक, उसकी बेटी जीवा साजू और दूसरी बेटी जाह्नवी की हत्या का आरोपी माना. साजू मृतक नर्स अंजू अशोक का पति है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

लंदन में बीते कुछ दिनों से एक भारतीय नर्स और उसके 2 बच्चों की हत्या का मामला चर्चा में है. इस हत्या को लेकर पुलिस उस महिला के पति को आरोपी मान रही है, और माना जा रहा है कि उस पर हत्या के तीन आरोप लगाए गए हैं. उसे सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा. दरअसल 52 वर्षीय साजू चेलावलेल को नॉर्थम्पटनशायर पुलिस ने शनिवार रात 35 वर्षीय नर्स अंजू अशोक, 6 वर्षीय जीवा साजू और 4 वर्षीय जाह्नवी की हत्या का आरोपी माना था. साजू मृतक नर्स अंजू अशोक का पति है.

पुलिस ने तीनों पीड़ितों की मौत का कारण दम घुटना बताया है. मामले के वरिष्ठ जांच अधिकारी, डिटेक्टिव इंस्पेक्टर साइमन बार्न्स ने कहा, 'हमारी संवेदनाएं अंजू, जीवा और जानवी के परिवार के साथ हैं, जिनके लिए हम न्याय मांगने के लिए दृढ़ हैं.'

पुलिस ने दी पूरी जानकारी

उन्होंने कहा, 'इस प्रकार की घटनाएं अविश्वसनीय रूप से परेशान करने वाली हैं और मैं इस अवसर पर उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने गुरुवार को 999 कॉल का जवाब दिया, या बाद की जांच में शामिल रहे. उनके द्वारा दिखाए गए सम्मान के लिए उन्हें धन्यवाद.' आगे उन्होंने कहा, 'मैं स्थानीय लोगों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि हम जानते हैं कि इस तरह की घटना होना कितना परेशान करने वाला है.' साथ ही पुलिस ने कहा कि उनकी टीम के सदस्य इस क्षेत्र में लगातार गश्त करना जारी रखेंगे.

Advertisement

गिरफ्तार हुआ आरोपी पति

हत्या के आरोपों के बाद और नॉर्थम्प्टन मजिस्ट्रेट कोर्ट में साजू चेलावेलेल का नाम लिया जा सकता है, जहां उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा. उन्हें नॉर्थम्पटनशायर के पुलिस अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया जब उन्हें गुरुवार सुबह तीनों पीड़ितों को गंभीर चोटें आईं. पुलिस ने कहा, मौके पर अधिकारियों ने अंजू अशोक, जीवा साजू और जानवी साजू को गंभीर चोटों के साथ पाया और तीनों को अस्पताल में भर्ती किया गया. डॉक्टरों के बेस्ट कोशिशों के बावजूद, तीनों की थोड़ी देर बाद मौत हो गई.

शुरुआती पुलिस बयान में कहा गया है, 'लीसेस्टर रॉयल इन्फर्मरी में फोरेंसिक पोस्ट-मॉर्टम टेस्ट हुए, जहां यह निष्कर्ष निकाला गया कि तीनों की मौत दम घुटने के कारण हुई.' मूल रूप से केरल के कोट्टायम जिले के वायाकॉम की रहने वाली अंजू अशोक पिछले साल से वहां एक अस्पताल में कार्यरत थीं. उसने केटरिंग जनरल अस्पताल के आर्थोपेडिक विभाग में एक नर्स के रूप में काम किया. अस्पताल के बाकी कर्मचारियों ने नर्स की मौत के बाद उन्हें श्रद्धांजलि दी और अंजू को 'प्रतिबद्ध और दयालु' कर्मचारी के रूप में याद किया.

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement