इस्लामिक स्टेट के एक अहम भारतीय आतंकी के मारे जाने की खबर है. इसका नाम सुल्तान अब्दुल कादिर अरमार है. सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर दावा किया जा रहा है कि सीरिया में लड़ते हुए इसकी मौत हो गई है.
आईएसआईएस समर्थक हैंडल्स सोशल मीडिया पर इसके 'शहीद' होने का दावा कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि सुल्तान भटकल का रहने वाला था और 20 साल से भारत से गायब था. दावा किया जाता है कि इंटनेट के जरिए इसने ISIS के राजस्थान मॉड्यूल को भर्ती किया था, जिसे दिल्ली पुलिस ने बेनकाब किया था. कादिर एनआईए का वॉन्टेड भी रहा है. खबर आने के बाद से जांच एजेंसियां इसकी पुष्टि में जुट गई हैं.
खबर है कि इस्लामिक स्टेट से जुड़ने से पहले भी वह आतंकी गतिविधियों में शामिल था. कुछ समय पहले ISIS ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें कथि तौर पर कादिर ने ही भारतीयों से इस्लामिक स्टेट से जुड़ने की अपील की थी.
बताया जा रहा है कि आईएसआईएस के अनसर अल तौहीद मीडिया की एक शाखा अल इस्बाह मीडिया ने भी कादिर की मौत की खबर दी है. अपने संदेश में अल इस्बाह मीडिया ने कादिर को शहीद बताया है और उसके सीरिया में 6 मार्च को मारे जाने का दावा किया है.