पाकिस्तान की ओर से जारी किए गए कथित भारतीय जासूस के वीडियो को भारत सरकार ने खारिज कर दिया है. वीडियो में कुलभूषण जाधव नाम के शख्स को भारतीय जासूस बताते हुए पाकिस्तान ने आरोप लगाए थे. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने पाकिस्तान की ओर से जारी किए गए वीडियो को फर्जी बताया है.
The problem within Pakistan is one thing, then they are cooking up stories & doctoring videos to defame India: Kiren Rijiju, MoS Home
— ANI (@ANI_news) March 30, 2016
भारत सरकार ने कुलभूषण की बातों को सिरे से नकार दिया है. यह वीडियो पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री परवेज रशीद और आर्मी प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल आसिम सलीम बाजवा की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया गया था. किरण रिजिजू ने कहा कि पाकिस्तान के साथ सबसे बड़ी समस्या ये है कि वह पहले कहानियां गढ़ता है और फिर उन पर शोर मचाता है. रिजिजू ने कहा, 'पाकिस्तान ने एक मनगढ़ंत कहानी बनाई है और उसे साबित करने के लिए फर्जी वीडियो भी बना लिया.'
Doctored video, fake video made by Pakistan will have no effect on international platforms: Kiren Rijiju, MoS Home pic.twitter.com/j1lFsb8chL
— ANI (@ANI_news) March 30, 2016
PAK ने लगाया आरोप
बाजवा ने आरोप लगाया कि कि भारतीय नेवी अधिकारी जाधव को रॉ चीफ और भारत के NSA से दिशा निर्देश मिल रहे थे. उन्होंने यह भी कहा, 'आपका बंदर हमारे पास है. उसने हमें वो कोड बताए हैं, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया है.'
हालांकि भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के दावे को गलत ठहराया है. विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान से कहा कि उसे आरोपी शख्स से पूछताछ करने दिया है. MEA ने संकेत दिए हैं कि जांच में कुछ और ही बात सामने आई है.
पाकिस्तान ने भारत की मांग ठुकराई
भारत ने इस बात की पुष्टि की है कि जाधव भारतीय नागरिक था और पूर्व नेवी ऑफिसर भी है. वह ईरान में रहकर अपना बिजनेस कर रहा था. पाकिस्तान ने जाधव से पूछताछ की भारत की मांग को ठुकरा दिया है.