अमेरिका में एक भारतीय डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि वह बच्चियों और महिलाओं की न्यूड फोटो और वीडियो रिकॉर्ड किया करता था. इस संबंध में उस पर दस अलग-अलग मामलों में केस दर्ज किया गया है और दो मिलियन डॉलर का बॉन्ड लगाया गया है.
पुलिस ने जांच के दौरान उसका एक हार्ड ड्राइव और 15 एक्सटर्नल डिवाइस बरामद किया, जिसमें बताया गया कि 13,000 वीडियोज थे. इंटरनल मेडिसिन में स्पेशलाइज्ड डॉक्टर की पहचान ओमैर एजाज के रूप में हुई है, जो 2011 में वर्क वीजा पर अमेरिका पहुंचा था. उन्होंने मिशिगन के सिनाई ग्रेस अस्पताल में अपना रेजिडेंसी पूरा किया और बाद में वह अलबामा शिफ्ट कर गया था.
यह भी पढ़ें: 'ब्लाइंड डेट, अजीब वॉयस मेल और फिर मुलाकात', कमला हैरिस के पति ने सुनाई अपनी लव स्टोरी
पुलिस ने 8 अगस्त को डॉक्टर को किया अरेस्ट
इंटरनल मेडिसिन में प्रैक्टिस जारी रखने के लिए 2018 में मिशिगन के ओकलैंड काउंटी लौट आया था. उसने अलग-अलग अस्पताल में काम किया है. एजाज को 8 अगस्त को बाथरूम, चेंजिंग एरिया, अस्पताल के कमरों और यहां तक कि अपने घर में भी कथित तौर पर हिडेन कैमरे लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
नग्न अवस्थाओं में रिकॉर्ड किए फोटो-वीडियोज
कैमरों ने कथित तौर पर दो साल की उम्र के बच्चों और बेहोश या सो रही महिलाओं की परेशान करने वाली फुटेज कैद की थी, सभी अलग-अलग अवस्थाओं में नग्न अवस्था में थे. अधिकारियों का यह भी मानना है कि एजाज ने कुछ अवैध वीडियो क्लाउड स्टोरेज में अपलोड किए होंगे.
पत्नी ने मामले की पुलिस को दी जानकारी
मामले का खुलासा तब हुआ, जब एजाज की पत्नी ने प्रशासन को इस मामले की जानकारी दी और कुछ फोटो-वीडियो फुटेज दिए थे. बाद में पुलिस की एक टीम ने उसके घर पर तलाशी ली. इससे पहले एजाज के खिलाफ कोई केस नहीं था. 13 अगस्त को, एजाज पर औपचारिक रूप से बच्चों के साथ यौन दुर्व्यवहार की एक गतिविधि, बिना कपड़ों के महिलाओं की तस्वीरें खींचने के चार मामले और अपराध करने के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल करने के पांच मामले दर्ज किए गए हैं.