scorecardresearch
 

भारतीय मूल की शास्ती कोनराड ने रचा इतिहास, स्टेट डेमोक्रेटिक पार्टी की बनीं अध्यक्ष

भारतीय-अमेरिकी राजनीतिक सलाहकार शास्ती कोनराड को वाशिंगटन स्टेट डेमोक्रेटिक पार्टी की नई अध्यक्ष चुना गया है, शास्ती ने कहा कि मैं हर समुदाय के डेमोक्रेटिक नेताओं के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं, ताकि एक अभूतपूर्व फील्ड ऑपरेशन तैयार किया जा सके.

Advertisement
X
शास्ती कोनराड स्टेट डेमोक्रेटिक पार्टी की नई अध्यक्ष बन गई हैं (फोटो- Shasti Conrad Twitter)
शास्ती कोनराड स्टेट डेमोक्रेटिक पार्टी की नई अध्यक्ष बन गई हैं (फोटो- Shasti Conrad Twitter)

भारतीय-अमेरिकी राजनीतिक सलाहकार शास्ती कोनराड को वाशिंगटन स्टेट डेमोक्रेटिक पार्टी की नई अध्यक्ष चुना गया है, इसके साथ ही शास्ती अमेरिका में स्टेट पार्टी चीफ के रूप में काम करने वाली सबसे कम उम्र की और पहली भारतीय-अमेरिकी महिला बन गई हैं.

2008 से राजनीतिक अभियानों पर काम करने वालीं कोनराड ने कहा कि मैं अपनी स्टेट पार्टी के अध्यक्ष के रूप में सेवा करने और पिछले 6 साल में वाशिंगटन डेमोक्रेट्स के रूप में काम करने के अवसर को लेकर गौरवान्वित हूं. कोनराड ने तत्कालीन सीनेटर बराक ओबामा के अभियान के लिए एक फील्ड ऑर्गेनाइजर के रूप में अपने काम की शुरुआत की थी.

एजेंसी के मुताबिक एक बयान में शास्ती ने कहा कि मैं हर समुदाय के डेमोक्रेटिक नेताओं के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं, ताकि एक अभूतपूर्व फील्ड ऑपरेशन तैयार किया जा सके, जो यह संदेश देगा कि वाशिंगटन डेमोक्रेट कामकाजी परिवार औऱ हर मतदाता तक कैसे पहुंच रहे हैं.

वाशिंगटन स्टेट डेमोक्रेट्स के एक बयान के अनुसार आज शास्ती कॉनराड को वाशिंगटन स्टेट डेमोक्रेट्स का अध्यक्ष चुना गया है. कॉनराड वाशिंगटन स्टेट डेमोक्रेट्स के अध्यक्ष के रूप में चुनी गईं सबसे कम उम्र की सदस्य हैं. साथ ही पहली दक्षिण एशियाई और पहली भारतीय अमेरिकी महिला हैं, जिन्होंने इस पद पर सेवा की है.

Advertisement

शास्ती कोनराड किंग काउंटी डेमोक्रेट्स की टीना पोडलोडोव्स्की का स्थान संभालेंगी. जो 2017 से पार्टी अध्यक्ष के रूप में काम कर थीं. निवर्तमान पार्टी अध्यक्ष पॉडलोडोव्स्की ने कहा कि मैं अपनी दोस्त शास्ती कोनराड को यह जिम्मेदारी सौंपते हुए काफी रोमांचित महसूस कर रही हूं. शास्ती पिछले छह साल से हमारे संगठित प्रयासों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रही हैं. उनकी मेहनत साफ तौर पर दिखाई देती है, क्योंकि इससे पार्टी को स्टेट और यूनियन दोनों चुनावों में अभूतपूर्व सफलता मिली है.

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement