हैदराबाद की रहने वाली भारतीय छात्रा जाह्नी कंडुला की हत्या करने वाले अमेरिकी पुलिस अधिकारी को किंग काउंटी प्रॉसिक्यूटिंग अटॉर्नी द्वारा बरी किए जाने पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
सिएटल स्थित भारतीय दूतावास ने बयान जारी करते हुए कहा है कि जाह्नवी कंडुला की दुर्भाग्यपूर्ण मौत को लेकर किंग काउंटी प्रॉसिक्यूशन अर्टॉनी की ओर से जारी रिपोर्ट को लेकर हम जाह्नवी के परिवार वालों के साथ लगातार संपर्क में हैं. जाह्नवी और उसके परिवार वालों को न्याय मिले, इसे सुनिश्चित करने के लिए हम हरसंभव मदद मुहैया कराने के लिए तैयार हैं.
अमेरिका के सिएटल शहर में पिछले साल जनवरी में जाह्नवी कंडुला की रोड एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत हो गई थी. जाह्नवी को जिस गाड़ी ने टक्कर मारी थी, वो गाड़ी सिएटल पुलिस की थी, जिसे एक पुलिस अधिकारी चला रहा था. किंग काउंटी प्रॉसिक्यूटिंग अर्टार्नी लीसा मैनियन ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पर्याप्त सबूतों की कमी के कारण पुलिस अधिकारी केविन डेव के खिलाफ किसी तरह का आपराधिक केस नहीं चलाया जाएगा.
किंग काउंटी प्रॉसिक्यूटिंग अटॉर्नी के इस फैसले के बाद जाह्नवी कंडुला के परिवार वालों ने एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बात करते हुए कहा था कि अमेरिकी पुलिस अधिकारी ने पहले मौत का मजाक उड़ाया. अब उस अधिकारी को बरी कर दिया गया है. हमारे लिए यहां न्याय की कोई व्यवस्था नहीं है. यह बहुत ही खतरनाक है.
भारत सरकार ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
सिएटल स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बयान जारी करते हुए कहा ,"जाह्नवी कंडुला की मौत को लेकर किंग काउंटी प्रॉसिक्यूशन अटॉर्नी की ओर से जारी रिपोर्ट पर दूतावास कंडुला के परिवार वालों के साथ लगातार संपर्क में है. जाह्नवी और उनके परिवार वालों को न्याय सुनिश्चित करने के लिए दूतावास हरसंभव मदद करने के लिए तैयार है.
मामले के उचित समाधान के लिए हमने सिएटल पुलिस के साथ-साथ स्थानीय अधिकारियों के समक्ष भी इस मामले को जोर देकर उठाया है. रिव्यू के लिए अब इस मामले को सिएटल सिटी अर्टार्नी के कार्यालय भेजा गया है. हम सिएटल पुलिस की प्रशासनिक जांच पूरी होने का इंतजार कर रहे हैं. इस केस के प्रोग्रेस को हम मॉनिटर करना जारी रखेंगे."
On the recently released investigation report of the King County Prosecution Attorney on the unfortunate death of Jaahnavi Kandula, Consulate has been in regular touch with the designated family representatives and will continue to extend all possible support in ensuring justice…
— India In Seattle (@IndiainSeattle) February 23, 2024
आंध्र प्रदेश की रहने वाली जाह्नवी कांडुला साउथ लेक यूनियन में नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी कैंपस से इंफॉर्मेशन सिस्टम में मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रही थी. वो 2021 में एक स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत बेंगलुरु से अमेरिका आई थी. सिएटल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, जाह्नवी की मां एक सिंगल मदर हैं. वो प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को पढ़ाती हैं. उन्होंने अपनी बेटी को अमेरिका में पढ़ाने के लिए कर्ज लिया था.
पुलिस ने उड़ाया था मौत का मजाक
जाह्नवी की मौत के बाद सिएटल पुलिस अफसर का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वो जाह्नवी की मौत का मजाक उड़ाता दिखता है. ये वीडियो सिएटल पुलिस के अफसरों के पहने जाने वाले बॉडीकैम में रिकॉर्ड हुआ है. इस वीडियो में जाह्नवी वाले सड़क हादसे के ठीक अगले दिन यानी 24 सितंबर को सिएटल पुलिस डिपार्टमेंट का एक डिटेक्टिव डैनियल ऑडेरर अपने किसी कलीग यानी सहकर्मी से फोन पर बात करता हुआ सुनाई दे रहा है.
फोन के दूसरी तरफ से जब डिटेक्टिव ऑडेरर का सहकर्मी उसे बताता है कि सड़क हादसे में घायल हुई उस लड़की की मौत हो गई है, तो डिक्टेटिव ऑडेरर जाह्वनी की मौत पर ठहाके लगाते हुए कहता है, बस, एक चेक लिख कर दे दो. 11 हज़ार डॉलर का चेक. वैसे भी उसकी उम्र 26 साल की थी, उसकी लिमिटेड वैल्यू थी.