scorecardresearch
 

अफगानिस्तान के आर्थिक भविष्य के लिए भारत महत्वपूर्ण: अमेरिका

एक शीर्ष अमेरिकी अधिकारी ने अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों के हटने के बाद उसकी आर्थिक वृद्धि के लिए भारत की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया है. इससे पहले अमेरिका के रक्षा मंत्री चक हेगल के अफगानिस्तान में भारत की भूमिका पर एक विवादास्पद बयान दिया था.

Advertisement
X
रॉबर्ट ब्लेक
रॉबर्ट ब्लेक

एक शीर्ष अमेरिकी अधिकारी ने अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों के हटने के बाद उसकी आर्थिक वृद्धि के लिए भारत की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया है. इससे पहले अमेरिका के रक्षा मंत्री चक हेगल के अफगानिस्तान में भारत की भूमिका पर एक विवादास्पद बयान दिया था.

दक्षिण और मध्य एशिया के लिए सहायक विदेश मंत्री रॉबर्ट ब्लेक ने संसदीय सुनवाई के दौरान कहा कि अमेरिका भविष्य में भारत को अफगानिस्तान के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका में देखता है.

ब्लेक ने क्षेत्र में भारत को अमेरिका का सबसे भरोसेमंद और मूल्यवान सहयोगी करार दिया है. उन्होंने कहा कि दक्षिण एशिया पर कोई भी चर्चा भारत के साथ शुरू होगी.

ब्लेक ने कहा, 'हम अफगानिस्तान में भारत की उल्लेखनीय भूमिका की सराहना करते हैं'. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान को अमेरिकी सैनिकों के हटने के बाद मदद आधारित अर्थव्यवस्था से व्यापार आधारित अर्थव्यवस्था में बदलने में भारत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

Advertisement
Advertisement