scorecardresearch
 

किशनगंगा परियोजना पर भारत का अधिकार बरकरारः हेग अदालत

हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता अदालत ने किशनगंगा पनबिजली परियोजना से पानी का मार्ग बदलने के भारत के अधिकार को सोमवार को बरकरार रखा.

Advertisement
X
किशनगंगा
किशनगंगा

हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता अदालत ने किशनगंगा पनबिजली परियोजना से पानी का मार्ग बदलने के भारत के अधिकार को सोमवार को बरकरार रखा.

इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, ‘हेग स्थित मध्यस्थता अदालत के फैसले ने आज (सोमवार) किशनगंगा पनबिजली परियोजना के संबंध में पानी का रुख मोड़ने की अनुमति देकर भारत के रुख की वैधता की आज दोबारा पुष्टि की.’

उन्होंने कहा, ‘यह एकबार फिर रेखांकित करता है कि भारत सिंधु जल समझौते का पालन कर रहा है.’ प्रवक्ता ने यह भी कहा कि फैसले के विवरणों का अध्ययन किया जा रहा है.

पाकिस्तान कश्मीर में किशनगंगा नदी पर पनबिजली परियोजना के निर्माण का विरोध कर रहा है. पाकिस्तान में प्रवेश करने पर यह नदी नीलम के नाम से जानी जाती है.

Advertisement
Advertisement