पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी पॉलिसी को और ज्यादा आक्रामक रूप देते हुए 6-7 मई की दरमियानी रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च कर दिया. इस ऑपरेशन के तहत भारत की तीनों सेनाओं ने जॉइंट ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित कुल 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की. यह कार्रवाई रात करीब 1:30 बजे की गई और इसका मकसद आतंकियों के लॉन्चपैड्स और हथियारों के भंडार को नेस्तनाबूद करना था.
सूत्रों के मुताबिक, भारतीय वायुसेना के मिराज-2000 और सुखोई-30 एमकेआई जैसे एडवांस फाइटर जेट्स ने बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद क्षेत्रों को निशाना बनाया. ये इलाके लंबे वक्त से जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के गढ़ माने जाते रहे हैं.
'भारत ने पाकिस्तान पर मिसाइलों से किया हमला'
ब्रिटेन के मीडिया चैनल बीबीसी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा, "पाकिस्तान के सरकारी टीवी ने पाकिस्तान के सैन्य प्रवक्ता के हवाले से बताया है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में तीन स्थानों पर मिसाइलों से हमला किया है."
'भारत ने पाकिस्तान में काफी अंदर तक किया हमला'
अमेरिकी मीडिया चैनल CNN ने अपनी रिपोर्ट में लिखा, "बुधवार को दोनों देशों ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान स्थित ठिकानों पर सैन्य हमले किए. पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने जवाब में भारतीय वायुसेना के करीब दो विमानों को मार गिराया, जो परमाणु हथियार संपन्न दोनों प्रतिद्वंद्वियों के बीच एक बड़ी तनातनी है."
'भारत ने पाकिस्तान में कई जगहों पर हमले किए'
क़तर के अंग्रेजी न्यूज़ चैनल Al Jazeera ने अपनी रिपोर्ट में लिखा, "नई दिल्ली ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में कई स्थानों पर मिसाइलें दागी हैं और पाकिस्तान ने हमलों का जवाब देने का वादा किया है. यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब पिछले महीने भारत प्रशासित कश्मीर में पर्यटकों पर हुए घातक हमले के बाद परमाणु हथियार संपन्न पड़ोसियों के बीच तनाव बढ़ गया है. इस हमले के लिए नई दिल्ली ने इस्लामाबाद को जिम्मेदार ठहराया है, जिसने इसमें किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है."
'भारत ने कहा कि उसने पाकिस्तान नियंत्रित इलाके में हमले किए'
NBC न्यूज ने पाकिस्तान पर भारतीय एयरस्ट्राइक की रिपोर्ट में लिखा, "पाकिस्तानी अधिकारियों ने बताया कि भारत ने बुधवार सुबह पाकिस्तान के नियंत्रण वाले इलाके में कई जगहों पर मिसाइलें दागीं, जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए. भारत ने कहा कि उसने आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले बुनियादी ढांचे पर हमला किया"
'पाकिस्तान ने कहा कि भारत ने उस पर मिसाइलों से हमला किया'
ब्रिटिश मीडिया पोर्टल The Guardian ने लिखा, "पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि भारत ने बुधवार को पाकिस्तान पर तीन जगहों पर मिसाइलों से हमला किया. चश्मदीदों के मुताबिक, धमाकों के बाद शहर की बिजली गुल हो गई."
'कश्मीर में पर्यटकों की हत्या के बाद भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया'
सऊदी अरब के मीडिया पोर्टल Arab News ने रिपोर्ट में लिखा, "भारत ने बुधवार को पाकिस्तान और पाकिस्तानी कश्मीर में नौ जगहों पर हमला किया, जिसमें करीब तीन लोगों की मौत हो गई. पाकिस्तान ने कहा कि वह तेजी से जवाब दे रहा है, क्योंकि दोनों दुश्मनों के बीच कई सालों की सबसे भीषण लड़ाई छिड़ गई है."
'भारत ने पाकिस्तान के अंदर तीन ठिकानों पर हमला किया'
ईरानी मीडिया चैनल Tehran Times ने अपनी रिपोर्ट में लिखा, "भारत ने बुधवार की सुबह कहा कि उसने पाकिस्तान में तथाकथित 'आतंकवादी बुनियादी ढांचे' पर हमले किए हैं. यह हमला भारतीय प्रशासित कश्मीर में सशस्त्र आतंकवादियों के हमले में दो हफ्ते पहले दो दर्जन से अधिक नागरिकों के मारे जाने के बाद किया गया है."
'आतंकवादी हमले के दो हफ्ते बाद भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया'
The News York Times ने लिखा, "भारत ने बुधवार को कहा कि उसने पाकिस्तान पर हमला किया है. यह हमला भारत प्रशासित कश्मीर में आतंकवादी हमले में दो दर्जन से अधिक नागरिकों के मारे जाने के दो हफ्ते बाद किया गया है."