भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का कहना है कि उनकी बेगम बुशरा बीबी के जेल जाने के लिए सेना प्रमुख सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं.
इमरान की बेगम बुशरा (49) भ्रष्टाचार के मामले में जेल में हैं. उन्हें फिलहाल इस्लामाबाद के बनी गाला स्थित उनके आवास पर डिटेंशन में रखा गया है.
इमरान खान ने अदियाला जेल में कहा कि सेना प्रमुख असीम मुनीर पर सिलसिलेवार कई आरोप लगाए. इमरान ने कहा कि मेरी बीवी को दी गई सजा में सीधे तौर पर जनरल असीम मुनीर शामिल हैं क्योंकि जिस जज ने ये सजा सुनाई है, उन्होंने कहा है कि उन्हें ये फैसला लेने के लिए मजबूर किया गया था.
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ने काह कि अगर मेरी बीवी को कुछ भी होती है तो मैं असीम मुनीर को नहीं छोड़ूंगा. जब तक मैं जिंदा हूं, मैं उन्हें नहीं छोडूंगा. मैं उनके असंवैधानिक और गैरकानूनी कदमों का पर्दाफाश कर दूंगा.
इमरान ने कहा कि पाकिस्तान में जंगल राज है और देश में जो हो रहा है, वो किया-धरा जंगल के राजा का है. अगर जंगल का राजा चाहता है तो नवाज शरीफ पर दर्ज सभी केस रफा-दफा हो जाते हैं और जब वो चाहते हैं तो हमें पाचं दिनों के भीतर तीन मामलों में सजा दी जाती है.
IMF के लोन से देश के हालात नहीं सुधरेंगे
इमरान खान का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के लोन से देश के आर्थिक हालात स्थिर नहीं होंगे. देश के हालात निवेश से स्थिर होंगे. जंगल के कानून की वजह से देश में कोई निवेश नहीं होगा. ये सही है कि सऊदी अरब इच्छुक है लेकिन वहां से निवेश तभी होगा, जब देश में कानून का शासन होगा.
बता दें कि इमरान खान अदियाला जेल में बीते साल अगस्त से कैद हैं. इस साल जनवरी में इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को तोशाखाना मामले में दोषी पाए जाने के बाद 14 साल जेल की सजा सुनाई गई थी. इमरान खान अदियाला जेल में बंद हैं और तोशाखाना मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद बुशरा बीबी भी आत्मसमर्पण करने अदियाला जेल गईं थी, लेकिन बाद में उन्हें इमरान खान के आवास बनीगाला में ही अस्थायी जेल बनाकर वहां कैद में रखा गया है. घर के एक हिस्से को जेल में तब्दील किया गया है.