scorecardresearch
 

मोदी-शरीफ ने मिलाया हाथ, पर कोई औपचारिक बातचीत नहीं

बुधवार को सार्क सम्मेलन के पहले दिन जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ का आमना-सामना हुआ तो दोनों ने एक दूसरे की ओर देखा तक नहीं. यहां तक कि शाम को डिनर पर भी दोनों ने एक-दूसरे को नजरअंदाज किया. लेकिन गुरुवार को काठमांडू से 40 किलोमीटर दूर धुलीखेल में जब दोनों नेताओं का आमना-सामना हुआ तो दोनों ने एक दूसरे का हालचाल पूछा.

Advertisement
X
कभी गर्मजोशी से मिले थे नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ
कभी गर्मजोशी से मिले थे नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ

बुधवार को सार्क सम्मेलन के पहले दिन जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ का आमना-सामना हुआ तो दोनों ने एक दूसरे की ओर देखा तक नहीं. यहां तक कि शाम को डिनर पर भी दोनों ने एक-दूसरे को नजरअंदाज किया. लेकिन गुरुवार को काठमांडू से 40 किलोमीटर दूर धुलीखेल में जब दोनों नेताओं का आमना-सामना हुआ तो दोनों ने एक दूसरे का हालचाल पूछा. जब सार्क के मंच पर मोदी ने पाक को घेरा

वैसे दोनों के बीच कोई औपचारिक बातचीत नहीं हुई. लेकिन आमने-सामने होने पर दोनों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया. इस मुलाकात में कोई गर्मजोशी नहीं थी. बस शिष्टाचार नजर आया.

गौरतलब है कि सीमा पर पाकिस्तान के बार-बार सीजफायर उल्लंघन के बाद भारत ने पड़ोसी मुल्क के साथ सचिव स्तरीय वार्ता रद्द कर दी थी. सियासी बयानबाजी के कारण दोनों देशों के रिश्तों में और खटास आ गई. बातचीत पर भारत का दो टूक कहना है कि जब तक अनुकूल माहौल नहीं होता तब तक कोई वार्ता नहीं. वहीं, पाकिस्तान का कहना है कि भारत ने वार्ता रद्द की है तो इसे फिर से शुरू करने की जिम्मेदारी भी पड़ोसी मुल्क की है.

Advertisement
Advertisement