scorecardresearch
 

गाजा में खुफिया इनपुट ही नहीं, ऑपरेशनल ताकत भी... इस बार मोसाद नहीं, यूनिट 504 बना हमास की तबाही का जरिया

इजरायल की यूनिट 504 के बारे में सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. यह वही यूनिट है, जिसने इजरायल पर हुए हमले के बाद हमास के खिलाफ पूरे एक्शन को अंजाम दिया है. आइए आपको बताते हैं कि आखिर यूनिट 504 इजरायल के मोसाद और शिन बेट से कैसे अलग है?

Advertisement
X

इजरायल हमास के बीच शुरू हुई जंग भले ही 4 दिन के लिए थम गई है, लेकिन मोसाद और शिन बेट समेत इजरायल की तमाम खुफिया एजेंसियों की चर्चा एक बार फिर शुरू हो गई है. इसका कारण यह है कि इस जंग को हमास ने शुरू तो कर दिया, लेकिन इजरायली सेना की ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक के बाद हमास ने अपने तेवर कुछ ढीले कर लिए, जिसके बाद इस्लामिक वर्ल्ड ने सीजफायर के लिए कोशिशें करनी शुरू कर दीं.

इस बीच अब इजरायल की यूनिट 504 के बारे में सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. यह वही यूनिट है, जिसने इजरायल पर हुए हमले के बाद हमास के खिलाफ पूरे एक्शन को अंजाम दिया है. आइए आपको बताते हैं कि आखिर यूनिट 504 इजरायल के मोसाद और शिन बेट से कैसे अलग है?

यूनिट 504 को मिली थी लेबनान की जिम्मेदारी

दरअसल, इजरायल के इतिहास में एक समय ऐसा आया, जब  मोसाद का ध्यान पूरी तरह से ईरान और अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद पर केंद्रित हो गया. इस बीच शिन बेट ने गाजा में विशेषज्ञता हासिल कर ली. इसके बाद यूनिट 504 को लेबनान में आतंकियों के सफाई की बड़ी जिम्मेदारी दी गई. लेबनान की जिम्मेदारी यूनिट 504 को मिलने के बाद मोसाद ने उससे अपना ध्यान पूरी तरह से हटा दिया और इसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से यूनिट 504 ने संभाल ली.

Advertisement

आतंकियों से पूछताछ करती है यूनिट 504

इजरायल पर जैसे ही 7 अक्टूबर को हमास ने आतंकी हमला किया, एक बार फिर यूनिट 504 ने कमान संभाल ली और इसके लिए अलग से दक्षिणी मुख्यालय बनाया गया. इस दौरान यूनिट 504 ने अपना ताकत को दोगुना किया और गाजा में फिर से ध्यना केंद्रित करना शुरू किया. यूनिट 504 के लक्ष्य मोसाद और शिन बेट की तुलना में ज्यादा व्यापाक होते हैं. इनके ज्यादातर ऑपरेशन सैन्य अभियान से संबंधित होते हैं. यूनिट 504 गिरफ्तार किए गए फिलिस्तीनी आतंकवादियों या फिलिस्तीन समर्थकों से पूछताछ कर सकती है.

पिछले 50 सालों में हुआ काफी डेवलपमेंट

शिन बेट और यूनिट 504 कभी-कभी इजरायल की सीमाओं पर कुछ देशों के साथ खुफिया मुद्दों को संभालने में ओवरलैप होते हैं. लेकिन भले ही यह पिछले 50 सालों में विकसित हुआ है. शिन बेट को असामान्य रूप से जटिल मिशनों के लिए अधिक विशेषज्ञता प्राप्त करने में सक्षम होने के लिए जाना जाता है, जबकि यूनिट 504 को संबोधित करने के लिए ऑपरेटरों और मानव संसाधनों के एक बड़े महत्वपूर्ण समूह को लाने में सक्षम होने के लिए जाना जाता है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement