एक पूर्व नौसेनाकर्मी ने बड़ा ही दिलचस्प दावा किया है. साहब का कहना है कि वह मंगल ग्रह पर पोस्टेड थे और वहां उन्होंने मंगल ग्रह के निवासियों से पांच मानव कॉलोनी की रक्षा की. इनकी कहानी पर यकीन न करने के लिए आप आजाद हैं, लेकिन दावा है बड़ा ही दिलचस्प.
इस शख्स ने अपना छद्म नाम कैप्टन काए बताया है. उसका दावा है कि वह अंतरिक्ष के लिए बनी एक सीक्रेट नौसेना का हिस्सा है, जिसे 'अर्थ डिफेंस फोर्स' नाम का एक अंतरराष्ट्रीय संगठन चलाता है. कैप्टन का कहना है कि वह 17 साल मंगल ग्रह पर पोस्टेड रहा और करीब साढ़े तीन साल एक सीक्रेट मिशन पर रहा.
दावों की फेहरिस्त और भी है. उनका कहना है कि 'अर्थ डिफेंस फोर्स' अमेरिका, रूस और चीन जैसे देशों से सेना के जवानों को इस मिशन के लिए चुनती है. 'एक्सोन्यूज टीवी' को लिखे संदेश में उसने दावा किया है कि उसे तीन तरह के स्पेस फाइटर और दो बॉम्बर प्लेन उड़ाने का प्रशिक्षण दिया गया है. उसका कहना है कि यह ट्रेनिंग गुप्त मून बेस 'ल्यूनार ऑपरेशंस कमांड' और शनि के चंद्रमा 'टाइटन' पर हुई.
उसका दावा है कि 20 साल के बाद वह इस नौकरी से रिटायर हो गया. उसका रिटायरमेंट समारोह चंद्रमा पर हुआ, जिसमें अमेरिका के पूर्व रक्षा मंत्री डोनाल्ड रम्सफेल्ड समेत कई वीआईपी ने शिरकत की.
लगता है कैप्टन साहब पर स्पेस एडवेंचर फिल्मों का कुछ ज्यादा ही असर हो गया है. :)