scorecardresearch
 

मैं कानूनी रूप से अब भी मुख्य न्यायाधीशः शिरानी भंडारनायके

श्रीलंका के मुख्य न्यायाधीश के पद से हटाई गई शिरानी भंडारनायके ने मंगलवार को कहा कि उनका अब भी मानना है कि वह कानूनी रूप से देश की मुख्य न्यायाधीश हैं. शिरानी ने उनकी और उनके परिवार की जिंदगी पर खतरा होने की आशंका जताई.

Advertisement
X
शिरानी भंडारनायके
शिरानी भंडारनायके

श्रीलंका के मुख्य न्यायाधीश के पद से हटाई गई शिरानी भंडारनायके ने मंगलवार को कहा कि उनका अब भी मानना है कि वह कानूनी रूप से देश की मुख्य न्यायाधीश हैं. शिरानी ने उनकी और उनके परिवार की जिंदगी पर खतरा होने की आशंका जताई.

संसद द्वारा महाभियोग का सामना करने वाली श्रीलंका की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि ‘स्वतंत्र न्याय पालिका’ के पक्ष में खड़े होने पर उन्हें गलत ढंग से परेशान किया गया.

उन्होंने अपनी बर्खास्‍तगी को वैध नहीं मानते हुए कहा, ‘मैं अब भी व्यवस्थित रूप से नियुक्त वैध मुख्य न्यायाधीश हूं.’

शिरीन ने कहा कि उन्हें गलत ढंग से परेशान और अपमानित किया गया. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में वह बुरे वक्त से गुजरी हैं और उन्हें अपनी तथा पति और बेटे की सुरक्षा को लेकर चिंता है.

उन्होंने कहा, ‘मेरा जीवन खतरे में है. हम सभी तीनों खतरे में हैं.’

शिरीन ने उनके खिलाफ संसदीय समिति की जांच प्रक्रिया को असंवैधानिक करार दिया.

राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे द्वारा अपने पसंदीदा मोहन पेइरिस को नया मुख्य न्यायाधीश बनाये जाने के बाद अपना आधिकारिक आवास छोड़ते वक्त शिरानी ने कहा कि उनके साथ जिस तरह का बुरा बर्ताव किया गया वैसा किसी राष्ट्र के मुख्य न्यायाधीश के साथ नहीं होना चाहिए.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मुझे उन लोगों से अलविदा कहने की अनुमति तक नहीं दी गई जिसके साथ मैंने सुप्रीम कोर्ट में पिछले 16 वर्षों में काम किया.’ हालांकि शिरानी ने कहा कि वह अपना चैंबर और आधिकारिक आवास छोड़ रही हैं क्योंकि उन्हें डर है कि न्यायाधीशों और वकीलों सहित निर्दोष लोगों के खिलाफ हिंसा की जा सकती है.

Advertisement
Advertisement