लंदन में हैदराबाद की एक युवती की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. 27 साल की तेजस्विनी बीते तीन साल से वहां रहकर पढ़ाई करने के बाद नौकरी करने लगी थी. ब्राजील के रहने वाले एक शख्स ने उसके फ्लैट में घुसकर उस पर जानलेवा हमला किया, इस दौरान उसकी रूममेट को भी चोटें आईं.
मृतका की पहचान हैदराबाद के चंपापेट की रहने वाली कोंथम तेजस्विनी रेड्डी के रूप में हुई. वह अपने दोस्तों के साथ लंदन के नील क्रिसेंट, वेम्बली में रहती थी. पुलिस ने बताया कि बीते मंगलवार को ब्राजील के रहने वाले शख्स ने तेजस्विनी और उसकी रूममेट पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई. वहीं उसकी दोस्त को मामूली चोटें आईं.
पुलिस ने हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने पहले हमले के संदिग्ध का पता लगाने में जनता की मदद लेने के लिए ब्राजील के नागरिक केवेन एंटोनियो लौरेंको डी मोरिस की एक तस्वीर जारी की थी. 23 वर्षीय व्यक्ति को अब वेम्बली में नील क्रिसेंट के अपराध स्थल के पास हैरो में गिरफ्तार किया गया है.
फ्लैट में रहने वाली दोनों युवतियों पर किया था हमला
पुलिस ने एक बयान में कहा कि दो महिलाओं पर चाकू से हमला किया गया था. इमरजेंसी सेवाओं के प्रयास के बाद भी 27 वर्षीय महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. उसके परिजनों को अभीतक सूचना नहीं दी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस औपचारिक रूप से पहचान जारी करेगी.
हैदराबाद के हयातनगर में रहता है परिवार
तेजस्विनी का परिवार हैदराबाद के हयातनगर इलाके में रहता है. परिवार के लोगों ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली थी कि फ्लैट में उन पर हमला किया गया था. तेजस्विनी के पिता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें आज सुबह घटना के बारे में पता चला. हमें नहीं पता कि यह कब हुआ. हमें सूचना मिली कि उसकी हालत गंभीर है और अस्पताल में है.
तीन साल पहले गई थी लंदन
मृतका के पिता के मुताबिक, तेजस्विनी तीन साल पहले लंदन गई थी और वहां मास्टर ऑफ साइंस का कोर्स पूरा किया था.
तेजस्विनी के पिता ने कहा कि वह पिछले साल अगस्त में हैदराबाद आई थी और सितंबर में वापस लंदन चली गई. वह इस साल मई में हैदराबाद आने वाली थी. हम उसकी शादी करने का प्लान बना रहे थे. उसने कहा कि शादी तय होने के बाद वह वापस जाएगी. उसने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया था और कहा था कि वह एक और महीने काम करने के बाद वापस आएगी. तेजस्वनी के चाचा ने सरकार से अपील की है कि वह उसकी डेडबॉडी को लंदन से हैदराबाद लाने के लिए जरूरी व्यवस्था करे.