इसे आप मेडिकल साइंस का कमाल कह सकते हैं. जुड़वा भाई-बहनों के जन्म में 87 दिनों का फर्क रहा और दोनों अब स्वस्थ हैं. इनके नाम हैं एमी और केटी.
एक वेबसाइट टुडेआईफाउंड.कॉम के मुताबिक वाटरफर्ड, आयरलैंड की महिला मारिया जोन्स एलियट के साथ 2012 में यह वाकया हुआ. जब उनके गर्भ में पल रहे बच्चे सिर्फ 23 हफ्तों के थे, तो डॉक्टरों को लगा कि उन दोनों का एक साथ गर्भ में बढ़ना संभव नहीं है और उनकी जान बचाने के लिए उनमें से एक को बाहर करना ही होगा और उन्होंने 1 जून 2012 को एक बच्चे को सर्जरी के जरिये बाहर कर दिया. लेकिन वह बच्ची महज आधा किलो की थी और डॉक्टरों को उसकी जान बचाने के लिए बड़ी मेहनत करनी पड़ी. उसे फौरन वेटिलेटर और इंक्यूबेटर में डाल दिया गया.
इस मामले की देखरेख कर रहे डॉक्टर सैस कुल्टर स्मिथ ने बताया कि ऐसे बच्चे का बचना बेहद कठिन है और इसके लिए बड़ी देखरेख की जरूरत होती है, क्योंकि सुरक्षित रहने के लिए बच्चे को मां के गर्भ में कम से कम 40 हफ्तों तक रहना चाहिए, यह सामान्य समय सीमा है.
87 दिनों के बाद केटी का जन्म हुआ, जो सामान्य बच्ची है. लेकिन एमी को उस समय भी अस्पताल से मु्क्ति नहीं मिली क्योंकि ऐसे बच्चों को कई तरह की बीमारियां, अंधत्व, बहरापन वगैरह हो सकता है. इसलिए डॉक्टरों ने उसे कुछ समय और इंक्यूबेटर में रखा. डॉक्टरों की कुशल देखभाल से दोनों बच्चियां स्वस्थ हैं.
इस घटना को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह दी गई है. इसके पहले यह रिकॉर्ड पेनसिल्वानिया की एरिक लिन और हैना के पास था जिनके जन्म में 84 दिनों का अंतराल था. एक का जन्म 1995 में हुआ तो दूसरे का 1996 में.