scorecardresearch
 

घर में घुसकर रेप, वीडियो बनाकर किया वायरल... बांग्लादेश में हिंदू लड़की से दुष्कर्म, BNP नेता पर आरोप

मामले का मुख्य आरोपी एक स्थानीय BNP (बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी) नेता बताया जा रहा है, जिसने न सिर्फ दुष्कर्म किया बल्कि पीड़िता का वीडियो भी रिकॉर्ड किया. अब तक तीन लोगों को पीड़िता का वीडियो रिकॉर्ड और वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

बांग्लादेश के कुमिल्ला जिले के मुरादनगर क्षेत्र में एक 21 वर्षीय हिंदू युवती के साथ हुई बलात्कार की बर्बर घटना से देशभर में आक्रोश फैल गया है. युवती अपने पिता से मिलने 'हरिसेवा' नामक स्थानीय धार्मिक उत्सव के मौके पर आई थी, जब यह जघन्य वारदात हुई.

जानकारी के अनुसार, आरोपी ने चाकू के बल पर युवती के घर में जबरन घुसकर उसके साथ बलात्कार किया और घटना का वीडियो भी बनाया. पीड़िता को धमकी दी गई कि अगर उसने पुलिस में शिकायत की तो उसे जान से मार दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में छिपे 18 बांग्लादेशी गिरफ्तार, 5 ट्रांसजेंडर के वेश में पकड़े गए, मोबाइल में मिला प्रतिबंधित ऐप

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी से जुड़ा है आरोपी

इस मामले का मुख्य आरोपी एक स्थानीय BNP (बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी) नेता बताया जा रहा है, जिसने न सिर्फ दुष्कर्म किया बल्कि पीड़िता का वीडियो भी रिकॉर्ड किया. अब तक तीन लोगों को पीड़िता का वीडियो रिकॉर्ड और वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

सड़कों पर फूटा लोगों का गुस्सा

घटना के बाद मुरादनगर और कुमिल्ला के आसपास के इलाकों में लोगों का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा. स्थानीय लोगों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग की है. पूरे बांग्लादेश में इस घटना को लेकर आक्रोश है और सोशल मीडिया पर भी लोग खुलकर इंसाफ की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: तारीख पर चुप्पी, सत्ता पर साजिश का शक... बांग्लादेश में चुनाव को लेकर बढ़ता जा रहा असमंजस

बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हमले

बांग्लादेश में हिंदू समुदाय और उनके पूजा स्थलों पर हमले किसी से छिपे नहीं हैं. भारत लगातर अंतरराष्ट्रीय मंच पर इस मुद्दे को उठाता रहा है. इसी साल फरवरी में जारी संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में भी उल्लेख किया गया था कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हिंसक भीड़ के हमले शेख हसीना के भारत भागने से पहले ही शुरू हो गए थे. रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया था कि हिंदुओं के साथ-साथ चटगांव हिल ट्रैक्ट्स में अहमदिया मुसलमानों और स्वदेशी समूहों को भी बांग्लादेश में अत्याचारों का सामना करना पड़ा. 

रिपोर्ट में कहा गया कि विरोध प्रदर्शनों के दौरान और उसके बाद चटगांव पहाड़ी क्षेत्र में हिंदू समुदाय, अहमदिया मुसलमानों और स्थानीय समूहों के सदस्यों पर भीड़ की ओर से हिंसक हमले किए गए, जिनमें घरों को जलाना और पूजा स्थलों पर हमले शामिल थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement