scorecardresearch
 

एक बार फिर टली हेडली और राणा को सजा सुनाने की तिथि

अमेरिका की एक अदालत ने पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिक व लश्कर-ए-तय्यबा आतंकवादी डेविड हेडली को सजा सुनाने की तिथि में बुधवार को परिवर्तन करते हुए उसे 17 जनवरी से आगे बढ़ाकर 24 जनवरी कर दिया है.

Advertisement
X
डेविड हेडली
डेविड हेडली

अमेरिका की एक अदालत ने पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिक व लश्कर-ए-तय्यबा आतंकवादी डेविड हेडली को सजा सुनाने की तिथि में बुधवार को परिवर्तन करते हुए उसे 17 जनवरी से आगे बढ़ाकर 24 जनवरी कर दिया है.

हेडली 26/11 मुंबई हमलों में संलिप्तता का आरोपी है. हेडली के सहयोगी तहव्वुर राणा को सजा सुनाए जाने की तिथि में दूसरी बार परिवर्तन किया गया है. राणा को अब 17 जनवरी को सजा सुनायी जानी है.

हेडली ने साल 2008 मुंबई हमलों के लिए लश्कर-ए-तय्यबा की खातिर ठिकानों की टोह ली थी. उसने खुद को मौत की सजा या फिर भारत और डेनमार्क प्रत्यर्पण से बचाने के लिए एफबीआई को एक याचिका दी थी.

दूसरी ओर राणा को मुंबई हमलों में संलिप्तता के मामले में बरी कर दिया गया लेकिन डेनमार्क के अखबार जिलैंड्स-पोस्टेन पर हमला करने की साजिश में उसे 10 जून 2011 को दोषी करार दिया गया.

इसी अखबार ने पैगम्बर मोहम्मद के विवादित कार्टून प्रकाशित किए थे. इसके अलावा राणा को लश्कर-ए-तय्यबा की सहायता करने का भी दोषी पाया गया. पहले राणा को 15 जनवरी को और हेडली को 17 जनवरी को सजा सुनायी जानी थी.

Advertisement

शिकागो अदालत के प्रवक्ता रानडैल सैमबॉर्न ने कहा, ‘अब राणा को गुरुवार 17 जनवरी 2013 को सजा सुनायी जाएगी, जबकि हेडली को गुरुवार 24 जनवरी 2013 को सजा सुनायी जाएगी.’

राणा को सजा सुनाने की तिथि में दूसरी बार बदलाव किया गया है. सबसे पहले उसे चार दिसंबर को सजा सुनायी जानी थी फिर दूसरी बार 15 जनवरी को. सैमबॉर्न ने कहा कि अमेरिका के जिला न्यायाधीश हैरी लेनिनवेबर दोनों को सजा सुनाएंगे.

Advertisement
Advertisement