इजरायल-हमास जंग को शुरू हुए 17 दिन हो चुके हैं. ना तो इजरायल हमास पर अपनी एयरस्ट्राइक रोकने के लिए तैयार है और ना ही हमास इजरायल के शहरों पर छुप-छुपकर रॉकेट दागने से बाज आ रहा है. इस बीच अब उस घटना का एक नया Video सामने आया है, जिस घटना के बाद जंग शुरू हुई थी. यानी 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल के नोवा म्यूजिक फेस्टिवल में हुए आतंकी हमले से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. इसे खुद इजरायल ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से शेयर किया है.
वीडियो में नजर आ रहा है कि कैसे 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने इजरायलियों पर बर्बरता की है. बेरहमी से उनकी जान ली है. वीडियो में एक बेहद चौड़ी सड़क नजर आ रही है, जिसमें कारों को इस तरह से खड़ा किया गया है कि पूरी सड़क ही ब्लॉक हो गई है. इस ब्लॉक सड़क में हमास के आतंकी एक खुली जीप में बैठकर आते हैं और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर देते हैं. आतंकी वहां खड़ी कारों के ऊपर चढ़ जाते हैं और निशाना लगाकर लोगों को चुन-चुनकर मारते हैं. इसके बाद आतंकी वहां खड़ी कारों में आग भी लगा देते हैं.
फेस्टिवल में मारे गए थे 260 इजरायली
इजरायल ने इस वीडियो के साथ एक कैप्शन भी लिखा है. इजरायल ने लिखा है कि यह वीडियो हमास के नोवा फेस्टिवल में अटैक का है, जिसमें 260 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. आतंकियों ने सड़कों को ब्लॉक कर दिया, ताकि लोग वहां से भाग ना सकें. इसके बाद उन्होंने लोगों को कार में ही गोली मार दी और कारों को आग के हवाले कर दिया. जो लोग कार से उतरकर पैदल भागने की कोशिश कर रहे थे, उन्हें भी गोली मार दी गई.
Hamas terrorists attacked the Nova Music Festival, murdering 260+ Israelis there. Terrorists blocked cars from fleeing, then shot people in their cars or set the cars on fire. Those who tried to flee by foot were shot as well. pic.twitter.com/ncqBlstAj5
— Israel War Room (@IsraelWarRoom) October 22, 2023
दो पक्षों में बंट गए हैं दुनिया के कई देश
इजरायल और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के बीच जारी इस जंग में अब तक दोनों तरफ के 6,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. इनमें 4,600 से ज्यादा लोग गाजा तो 1,400 से ज्यादा लोग इजरायल के हैं. जंग शुरू होने के बाद से अब तक गाजा में 14,000 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं. इस युद्ध ने वैश्विक राजनीति में खलबली माच दी है. एक तरफ अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस जैसे देश बढ़-चढ़कर इजरायल के समर्थन में खड़े हो गए हैं तो वहीं फिलिस्तीन को ईरान और रूस जैसे देशों से सपोर्ट मिल रहा है.
हमास ने इस तरह दिया हमले को अंजाम
माडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले को अंजाम देने के लिए आतंकी संगठन हमास ने पूरा प्लान पहले ही तैयार कर लिया था. प्लान को हमास की 5 यूनिट्स ने अंजाम दिया. सबसे पहले 7 अक्टूबर की सुबह 6.30 बजे मिसाइल यूनिट के जरिए 3 हजार रॉकेट दागे गए. इतने बड़े हवाई हमले से इजरायल के लोग सकते में आ गए. फिर एयरबॉर्न यूनिट के जरिए पैराग्लाइडर से आतंकी इजरायल में घुसे. फिर कमांडो यूनिट ने जमीन पर बाड़ काटी और गाजा पट्टी से आतंकी इजरायल में दाखिल हुए. इस दौरान हमास की ड्रोन यूनिट हमला करने और सूचना जुटाने में जुटी रही. इजरायल का अनुमान है हमास के करीब 1000 लड़ाकों ने घुसपैठ की.
हमास के ताजा रॉकेट हमले का Video
📹 from the rocket impact site in Netivot: pic.twitter.com/4ao94tqb7X
— Israel War Room (@IsraelWarRoom) October 22, 2023
IMEC कॉरिडोर प्रोजेक्ट को लगा झटका
इस जंग का एक बड़ा नुकसान भारत को भी हुआ है. दरअसल, भारत में हुए जी-20 शिखर सम्मेलन में भारत, अमेरिका, सऊदी, यूएई समेत यूरोपीय देशों के बीच भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक कॉरिडोर (India Middle East Europe Economic Corridor) को लेकर समझौता हुआ था. इसे जी-20 की बड़ी सफलता माना जा रहा था. इस समझौते को एक महीना भी नहीं हुआ था कि हमास के आतंकियों ने इजरायल पर हमला कर दिया और मध्य-पूर्व एक बार फिर से अस्थिर हो गया. इजरायल-हमास की इस लड़ाई से विश्व की दो बड़ी शक्तियों अमेरिका और भारत का IMEC कॉरिडोर प्रोजेक्ट का सपना चकनाचूर होता दिख रहा है.