कैरेबियाई देश हैती के राष्ट्रपति जोवेनेल मोसे की उनके घर पर हत्या कर दी गई है. हमले में उनकी पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है. हैती के प्रधानमंत्री ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि राष्ट्रपति मोसे की उनके घर पर हत्या कर दी गई है. मोसे की पत्नी रात के बारे में कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति के क्वार्टर पर छापेमारी के दौरान घायल हो गई थीं.
देश के अंतरिम प्रधानमंत्री क्लाउड जोसेफ ने बुधवार को अपने एक बयान में कहा कि हैती के राष्ट्रपति जोवेनेल मोसे की हत्या अज्ञात लोगों के एक समूह द्वारा उनके निजी आवास पर हमला करने के बाद कर दी गई. अंतरिम प्रधानमंत्री ने बताया कि मोसे की पत्नी प्रथम महिला मार्टीन मोसे अस्पताल में भर्ती है,
पीएम जोसेफ ने हमले की निंदा करते हुए इसे "घृणित, अमानवीय और बर्बर कृत्य" करार दिया. साथ ही यह भी कहा कि हैती की राष्ट्रीय पुलिस और अन्य अधिकारियों ने देशभर में स्थिति को नियंत्रण में रखा है.
#Haitian president Jovenel Moise was killed in a gun attack at his residence in #Pelerin neighborhood of Port-au-Prince.
— Wᵒˡᵛᵉʳᶤᶰᵉ Uᵖᵈᵃᵗᵉˢ𖤐 (@W0lverineupdate) July 7, 2021
Follow me - @W0lverineupdate https://t.co/qKSxP9llR8 pic.twitter.com/HE4inRY8r7
यह हत्या मंगलवार देर रात राजनीतिक और आर्थिक अस्थिरता को गहरा करने और गैंग वॉर हिंसा में हुई वृद्धि के बीच हुई है.
इसे भी क्लिक करें --- अमेरिका: फ्लोरिडा शहर में इमारत ढहने से 5 की मौत, 156 लोग लापता
जोवेनेल मोसे के शासनकाल में 1.10 करोड़ से अधिक की आबादी वाले देश में अस्थिरता और असंतोष के माहौल में खासा इजाफा हो गया था. देश में आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक संकट गहरा गया. राजधानी पोर्ट ओ प्रिंस की में गैंग वार में भारी वृद्धि हुई है.
मुद्रास्फीति बढ़ती जा रही है और इस कैरेबियाई देश में भोजन और ईंधन की खासी कमी हो रही है जहां 60% आबादी रोजाना 2 डॉलर से कम कमाती है. हैती 2010 के भीषण भूकंप और 2016 में आए तूफान मैथ्यू से हुई तबाही के बाद से उबरने की कोशिश कर रहा है.
देश में चुनाव कराने में विफल रहने के बाद 53 वर्षीय मोसे दो साल से अधिक समय से न्यायिक फैसले (डिक्री) के बाद शासन कर रहे थे, जिसके कारण संसद भंग हो गई. विपक्षी नेताओं ने उन पर अपनी शक्ति बढ़ाने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया.