scorecardresearch
 

हाफिज सईद ने भारत के ख‍िलाफ फिर उगला जहर, कश्मीर मुद्दा उठाने के लिए हुर्रियत की तारीफ की

मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद ने एक बार फिर वीडियो मैसेज जारी कर भारत के ख‍िलाफ जहर उगला है. कश्मीर में बिगड़े हालात को हवा देने वाला पाकिस्तान और हाफिज किसी भी कीमत में यहां अमन नहीं चाहता है.

Advertisement
X
हाफिज सईद
हाफिज सईद

मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद ने एक बार फिर वीडियो मैसेज जारी कर भारत के ख‍िलाफ जहर उगला है. कश्मीर में बिगड़े हालात को हवा देने वाला पाकिस्तान और हाफिज किसी भी कीमत में यहां अमन नहीं चाहता है. इस मामले में पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ और आतंक के आका की सोच मिलती-जुलती है, तभी तो ईद के मौके पर नवाज और हाफिज दोनों का संदेश कश्मीर पर ही फोकस है। वीडियो में हाफिज के बयान से उसके हुर्रियत से गहरे संबंध भी जाहिर हो रहे हैं.

आतंक का ये चेहरा जम्हूरियत, इंसानियत और कश्मीरियत का सबसे बड़ा दुश्मन है. कश्मीर में अमन, तरक्की और खुशहाली का विलेन नंबर वन. नाम है हाफिज सईद. लश्कर का मुखिया, मुंबई हमले का मास्टरमाइंड और कश्मीर में आतंक का खेल खेलने वाला पाकिस्तानी प्यादा.

Advertisement

अलगाववादियों को दी मुबारकबाद
आतंक के इस आका ने सीमा पार अपने महफूज रिहाइश से एक बार फिर कश्मीर में आग लगाने की नापाक कोशिश की. हुर्रियत कश्मीर के खराब हालात में अपनी रोटी सेंकने में लगा है. उसकी पीठ थपथपा रहा है. ये आतंकी सरगना हुर्रियत के नेताओं का नाम लेते हए कह रहा है कि सैयद अली गिलानी, मीरवाइज उमर फारुक, यासीन मालिक, शब्बीर शाह, आसिया अंद्राबी, मसर्रत आलम और मुश्ताक उल इस्लाम आप मुबारक बाद के काबिल हैं.'

हुर्रियत की भी खुली पोल
ये हुर्रियत की न सिर्फ पोल-पट्टी खोलता है बल्कि ये भी साबित करता है कि सरकार की नीति हुर्रियत को लेकर बिल्कुल दुरुस्त है. हाफिज सईद इस नए वीडियो में हुर्रियत के साथ अपने गठजोड़ पर इतरा रहा है और कश्मीर में शांति बहाली में हुर्रियत को अड़चनें डालने पर शाबासी भी दे रहा है.

हाफिज न सिर्फ आतंक की हर रोज नई खेप सीमापार धकेल रहा है बल्कि कश्मीर के आम लोगों को भी भड़काने की उसकी नीयत साफ है. वो पत्थरबाज नौजवानों को हवा दे रहा है. घाटी के बाद उसकी नजर जम्मू में भी गड़बड़ी फैलाने की है.

ईद पर भी बाज नहीं आया
ईद के मुबारक मौके पर भी हाफिज बदनीयती और साजिश से बाज नहीं आया. उसके सफेद दामन बेगुनाहों के खून से सने हुए हैं और वो सीमापार से आम कश्मीरियों को सरकार के खिलाफ भड़का रहा है. जबकिपाकिस्तान के हुक्मरान खामोशी से तमाशा देख रहे हैं.

Advertisement
Advertisement