scorecardresearch
 

अमेरिकी कॉलेज में गोलीबारी में 6 की मौत

अमेरिकी प्रांत कैलीफोर्निया के एक कॉलेज में शुक्रवार को हुई गोलीबारी की घटना में छह लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
X
california-shooting-spree
california-shooting-spree

अमेरिकी प्रांत कैलीफोर्निया के एक कॉलेज में शुक्रवार को हुई गोलीबारी की घटना में छह लोगों की मौत हो गई. सीएनएन ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को कैलीफोर्निया के सांता मोनिका कॉलेज की लाइब्रेरी में यह घटना हुई. घटना में संदिग्ध भी मारा गया.

सांता मोनिका की पुलिस प्रमुख जैकलीन सीब्रूक्स ने पत्रकारों को बताया, 'हम इस बात से 100 प्रतिशत सहमत नहीं हैं कि इस घटना के पीछे केवल मारे गए संदिग्ध का हाथ है या एक अकेले व्यक्ति ने ऐसा किया है.'

पुलिस व दमकलकर्मियों द्वारा अन्य संभावित प्रभावितों व हमलावरों को खोजने के लिए कॉलेज परिसर की तलाशी ली गई थी. अधिकारियों को वहां कोई नहीं मिला, जिसके बाद पुलिस प्रमुख की यह टिप्पणी आई. सीब्रूक्स ने कहा कि अधिकारी बंदूकधारी की पहचान नहीं कर पाए.

Advertisement
Advertisement