scorecardresearch
 

सलमान की 'किक' का असर, इस हफ्ते कोई हिंदी फिल्‍म नहीं

हर शुक्रवार को फिल्मी फैन्‍स थियेटर की तरफ रुख करते हैं. कोई कुछ देखना चाहता है तो कोई कुछ, लेकिन जब बॉलीवुड के दबंग सुपरस्टार सलमान खान की कोई बड़ी फिल्म पर्दे पर लगी हो तो भला आप कैसे कोई और फिल्म देख सकते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ है पिछले शुक्रवार को जब सल्लू मियां की किक रिलीज हुई.

Advertisement
X

हर शुक्रवार को फिल्मी फैन्‍स थिएटर की तरफ रुख करते हैं. कोई कुछ देखना चाहता है तो कोई कुछ, लेकिन जब बॉलीवुड के दबंग सुपरस्टार सलमान खान की कोई बड़ी फिल्म पर्दे पर लगी हो तो भला आप कैसे कोई और फिल्म देख सकते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ है पिछले शुक्रवार को जब सल्लू मियां की किक रिलीज हुई. आइए आपको बताते हैं कि ऐसा क्या हुआ जिससे किक की कमाई बढ़नी तय थी.

तीन दिन में उतरा सलमान खान का 'हैंगओवर'

दरअसल, इस साल पहली बार ऐसा हुआ है कि शुक्रवार को कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई. अन्य से मतलब है, ना तो बॉलीवुड और ना ही हॉलीवुड क्योंकि ये दिन पूरी तरह से सलमान के नाम रहा. इस 25 जुलाई को जब सलमान की फिल्म पर्दे पर आई तो फिल्मी फैन्‍स के पास 'किक' को छोड़कर कोई और फिल्म देखने का विकल्प मौजूद नहीं था क्योंकि 'किक' को छोड़कर कोई भी नई फिल्म पर्दे पर नहीं आ सकी.

पढ़ें, किक का रिव्‍यू

जाहिर तौर पर इससे 'किक' की कमाई में शानदार इजाफा देखने को मिला. हॉलीवुड अभिनेता ड्वेज जॉनसन यानी डब्ल्यूडब्ल्यूई के चर्चित पहलवान रॉक की फिल्म 'हरक्यूलिस' को भी 25 जुलाई को ही रिलीज होना था लेकिन 'किक' की रिलीज को देखते हुए इसकी तारीख को भी एक हफ्ता बढ़ा दिया गया और अब ये इस शुक्रवार यानी कल रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement