2016 में हुआ अमेरिका चुनाव कई मुद्दों को लेकर चर्चा में रहा है. अब इस मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. अमेरिकी वेबसाइट ब्रीटवर्ट के द्वारा जारी एक वीडियो को मुताबिक, 2016 में जब डोनाल्ड ट्रंप ने जीत दर्ज की थी तब गूगल के अधिकारियों में खौफ का माहौल था.
वीडियो में गूगल के को-फाउंडर सर्गी ब्रिन दावा कह रहे हैं कि अमेरिका के लिए आज दुख होने का दिन है. मेरे जैसे कई लोगों के लिए अच्छी बात नहीं है.
न्यूज़ एजेंसी एएफपी के मुताबिक, ये वीडियो करीब 1 घंटे का है, जिसमें ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद सामान्य चर्चा हो रही है. कई गूगल अधिकारी इसमें कर्मचारियों से अमेरिकी चुनाव के नतीजों पर चर्चा कर रहे हैं.
इस दौरान गूगल सीईओ सुंदर पिचाई कह रहे हैं कि इन चुनावों में राजनीति की मूल धारणा से छेड़छाड़ हुई है. इस प्रकार की जीत से आज हमारे यहां डर है.
सर्गी ब्रिन कहते हैं कि क्योंकि वह भी शरणार्थी हैं, इसलिए नई सरकार की जो नीति होने वाली है वह चिंता में डालेगी. इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही गूगल रिपब्लिकन पार्टी के निशाने पर आ गया है.
रिपब्लिकन नेताओं के मुताबिक, ये और कुछ नहीं बल्कि राष्ट्रपति को बदनाम करने की साजिश है. कुछ नेताओं ने गूगल के अधिकारियों को संसद में बुला सफाई देने को कहा है. हालांकि, गूगल ने कहा है कि हमारे यहां हर व्यक्ति अपने विचार रखने के लिए आज़ाद है.