scorecardresearch
 

कहीं हेल्थ बुकिंग सिस्टम, तो कहीं न्यूज चैनल, तो कहीं कॉल सेंटर ठप, हरकत में आई दुनियाभर की सरकारें

ब्रिटेन का प्रमुख समाचार चैनल स्काई न्यूज़ भी इस वजह से प्रभावित हुआ है और बंद हो गया है. ब्रॉडकास्टर के कार्यकारी अध्यक्ष डेविड रोड्स ने एक्स पर कहा, "स्काई न्यूज़ आज सुबह लाइव टीवी प्रसारित नहीं कर पाया है, फिलहाल हम दर्शकों से इस व्यवधान के लिए क्षमा चाहते हैं."

Advertisement
X
दुनियाभर में आ रही है दिक्कत
दुनियाभर में आ रही है दिक्कत

दुनियाभर में विंडोज पर काम करने वाले तमाम आईटी सिस्टम्स, कंप्यूटर और लैपटॉप शुक्रवार को अचानक बंद पड़ गए हैं.  भारत, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, अमेरिका, ब्रिटेन और अन्य देशों सहित दुनिया भर के कई देश इसकी वजह से प्रभावित हुए हैं.

इसके चलते अधिकांश विमान कंपनियों, बैंक, स्टॉक एक्सचेंज, विदेशी रेल सेवाएं और मीडिया हाउस का कामकाज ठप पड़ गया है. इसके पीछे की वजह कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज की तकनीकी दिक्कत बताई जा रही है. भारत सहित पूरे विश्व में भुगतान प्रणालियां (Payment Systems ) भी प्रभावित हुईं हैं.

स्काई न्यूज हुआ बंद

ब्रिटेन का प्रमुख समाचार चैनल स्काई न्यूज़ भी इस वजह से प्रभावित हुआ है और बंद हो गया है. ब्रॉडकास्टर के कार्यकारी अध्यक्ष डेविड रोड्स ने एक्स पर कहा, "स्काई न्यूज़ आज सुबह लाइव टीवी प्रसारित नहीं कर पाया है, फिलहाल हम दर्शकों से इस व्यवधान के लिए क्षमा चाहते हैं."

एक वैश्विक तकनीकी गड़बड़ी ने स्पेनिश हवाई अड्डों, ब्रिटिश रेल सेवाओं, एक तुर्की एयरलाइन और ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और बैंकों सहित विभिन्न देशों में परिचालन को प्रभावित किया है.

Microsoft के सर्वर ठप, दुनियाभर में बैंक से लेकर एयरलाइन्स की उड़ान तक बाधित 

Advertisement

दुनियाभर में हो रही है परेशानी

-जर्मनी में बर्लिन हवाई अड्डे ने तकनीकी खराबी के कारण दोपहर 1.30 बजे (भारतीय समय) तक सभी उड़ानों को रोक दिया है. हवाई अड्डे के संचालक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि दिक्कतों के कारण चेक-इन में देरी हुई है.

-इंग्लैंड में डॉक्टरों द्वारा उपयोग किया जाने वाला हेल्थ बुकिंग सिस्टम ऑफ़लाइन हो गया है. इसके अलावा लंदन स्टॉक एक्सचेंज की सेवाएं भी बाधित हो गई हैं और यह बंद हो गया है. कई ब्रोकरेज फर्मों को भी तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, जिनमें नुवामा, एडलवाइस और मोतीलाल ओसवाल शामिल हैं.

-ऑस्ट्रेलिया में इस वजह से बैंक, दूरसंचार, मीडिया आउटलेट और एयरलाइंस की सेवाएं प्रभावित हुई हैं. ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा कॉर्डिनेटर ने कहा, "आज दोपहर ऑस्ट्रेलिया में कई कंपनियों और सेवाओं को प्रभावित करने वाली बड़ी तकनीकी खराबी आई है. देश के राष्ट्रीय प्रसारक, यहां के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और एक प्रमुख दूरसंचार कंपनी ने इस संबंध में शिकायत दर्ज की है." ऑनलाइन पोस्ट की गई तस्वीरों में सिडनी एयरपोर्ट पर बड़ी कतारें दिखाई दे रही थीं. इस बीच आस्ट्रेलिया की सरकार ने एक इमरजेंसी बैठक बुलाई है.

-अमेरिका के कई हिस्सों में आपातकालीन 911 सेवाएं बाधित हो गई है और इस खराबी के कारण नॉन- इमरजेंसी कॉल सेंटर भी काम नहीं कर रहे हैं. अमेरिकन एयरलाइंस, डेल्टा और यूनाइटेड सहित प्रमुख अमेरिकी एयरलाइनों ने कथित तौर पर सभी उड़ानें रोक दीं हैं.

Advertisement

-दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे की तरफ से बयान जारी कर कहा गया है कि चेक-इन प्रक्रिया मैन्युअल रूप से प्रबंधित की जा रही है.

-यूरोप के सबसे व्यस्त केंद्रों में से एक एम्स्टर्डम का शिफोल हवाई अड्डा भी इस वजह से बुरी तरह प्रभावित हुआ है. एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने कहा, "आउटेज का शिफोल से और शिफोल के लिए उड़ान भरने वाली उड़ानों पर असर पड़ा है." ब्रिटेन के एडिनबर्ग हवाई अड्डे पर यात्री स्वचालित बोर्डिंग पास स्कैनर का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं और सुरक्षा मॉनिटर पर "सर्वर ऑफ़लाइन" का मैसेज आ रहा है.

ये भी पढ़ेंमाइक्रोसॉफ्ट सर्वर ठप: हैदराबाद एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स के लिए इंडिगो स्टाफ ने हाथ से लिखे बोर्डिंग पास

-इंफॉर्मेशन सिस्टम में वैश्विक तकनीकी समस्या के कारण तुर्की एयरलाइंस को भी टिकटिंग, चेक-इन और रिजर्वेशन में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

-भारत में, आउटेज के कारण हवाई अड्डों पर व्यापक उड़ान देरी हुई. आउटेज ने इंडिगो, अकासा एयरलाइंस और स्पाइसजेट सहित कई एयरलाइनों की बुकिंग और चेक-इन सेवाओं को प्रभावित किया.

-समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (AP) को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. एपी ने कहा,, "एसोसिएटेड प्रेस वर्तमान में एक रुक-रुक कर सेवा व्यवधान का सामना कर रहा है जिसे न्यूज को प्रसारित करने में दिक्कत हो रही है."

Advertisement

-स्पेन हवाई अड्डे पर आईटी सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. वहीं जर्मनी में विमान टेक ऑफ नहीं कर पा रहे हैं.

क्या है CrowdStrike?

CrowdStrike एक साइबर सिक्योरिटी फर्म है, जो कंपनियों को IT एनवायरमेंट को सुरक्षित रखने में मदद करती है. आसान शब्दों में कहें तो कोई कंपनी इंटरनेट की मदद से जो भी काम करती है, उसे हैकर्स से सुरक्षित रखने में CrowdStrike उनकी मदद करती है. इसका प्रमुख काम कंपनियों को हैकर्स, साइबर अटैक, रैंसमवेयर और डेटा लीक से बचाना है. यही वजह है कि इस कंपनी के प्रमुख कस्टमर दुनियाभर के बड़े बैंक, यूनिवर्सिटीज और सरकारी एजेंसियां भी हैं. हाल के दिनों में साइबर वर्ल्ड में काफी बदलाव हुआ है. हैकर्स के बढ़ते हमलों की वजह से कंपनियों की CrowdStrike जैसे फर्म पर निर्भरता बढ़ी है.

Microsoft का बयान

क्राउडस्ट्राइक और Microsoft ने कहा कि उन्हें समस्या के बारे में जानकारी है और इसे हल करने के लिए काम किया जा रहा है.  Microsoft उनकी पूरी टीम इसे सुधारने में लगी हुई है.  कंपनी ने अपने बयान में कहा, 'हम यूजर्स की क्षमता को प्रभावित करने वाली समस्या को देख रहे हैं और सेवाओं की बहाली के लिए लगातार प्रयासरत हैं.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement