scorecardresearch
 

जर्मनीः क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग हिरासत में, कोयला खदान के खिलाफ कर रही थीं प्रदर्शन

क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग को जर्मन कोयला खदान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को लेकर हिरासत में लिया गया है. स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि ग्रेटा थनबर्ग उन प्रदर्शनकारियों के समूह में शामिल हुई थीं और उन्होंने खदान के विस्तार को लेकर विरोध किया था.

Advertisement
X
 ग्रेटा थनबर्ग को पुलिस ने हिरासत में लिया है (फोटो क्रेडिट - Reuters)
ग्रेटा थनबर्ग को पुलिस ने हिरासत में लिया है (फोटो क्रेडिट - Reuters)

क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग को जर्मन कोयला खदान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को लेकर हिरासत में लिया गया है. स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि ग्रेटा थनबर्ग उन प्रदर्शनकारियों के समूह में शामिल हुई थीं जो जर्मनी के गांव को बचाने के लिए विरोध कर रहे थे. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक साइट पर हजारों कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करने के लिए एकत्र हुए थे. पुलिस ने पिछले सप्ताह तक भूमिगत सुरंगों और इमारतों में  छिपे प्रदर्शनकारियों को वहां से हटा दिया था, लेकिन थनबर्ग समेत कुछ प्रदर्शनकारी मंगलवार तक धरने पर बैठे रहे थे.

थनबर्ग को लुएत्ज़ेरथ से लगभग 9 किलोमीटर (5.6 मील) की दूरी पर कोयला खदान में विरोध करने के दौरान हिरासत में लिया गया. हिरासत में लिए जाने के बाद थनबर्ग को एक बड़ी पुलिस बस में अकेले बैठे देखा गया था.

रॉयटर्स के मुताबिक एक पुलिसकर्मी ने कहा कि ग्रेटा को हिरासत में लिया गया है. साथ ही प्रदर्शन करने वाले लोगों के समूह से अपील की गई है कि कृपया पुलिस की जांच में सहयोग करें.
 
आचेन पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि ग्रेटा थनबर्ग कार्यकर्ताओं के एक समूह में शामिल थीं और वह पुलिस को देखकर एक किनारे की ओर दौड़ पड़ीं, जबकि कार्यकर्ता खदान में कूद गया था.

स्वीडिश जलवायु कार्यकर्ता थनबर्ग ने लगभग 6,000 प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया, जिन्होंने शनिवार को लुत्ज़ेरथ की ओर मार्च किया, खदान के विस्तार को "वर्तमान और भावी पीढ़ियों के साथ विश्वासघात" कहा. उन्होंने कहा कि जर्मनी दुनिया के सबसे बड़े प्रदूषकों में से एक है और उसे जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए.

Advertisement

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement