scorecardresearch
 

...जब गंगनम के गायक ने अमेरिका से माफी मांगी

गंगनम स्टाइल से इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचाने वाले दक्षिण कोरियाई रैपर पीएसवाई ने वर्षों पहले अमेरिका विरोधी प्रदर्शनों में भाग लेने के लिए माफी मांगी है.

Advertisement
X
पीएसवाई
पीएसवाई

गंगनम स्टाइल से इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचाने वाले दक्षिण कोरियाई रैपर पीएसवाई ने वर्षों पहले अमेरिका विरोधी प्रदर्शनों में भाग लेने के लिए माफी मांगी है.

अमेरिकी मीडिया में खबरें आयी थीं कि पीएसवाई ने दक्षिण कोरिया और इराक में अमेरिका की उपस्थिति का विरोध करते हुए अपनी प्रस्तुति दी है. इन खबरों के बाद ही रैपर ने यह बयान जारी किया है.

‘बीबीसी’ की ऑनलाइन खबर के अनुसार, गायक ने कहा कि उनकी ओर से पहुंची किसी भी तकलीफ के लिए वे ‘सदा क्षमाप्रार्थी’ रहेंगे. पीएसवाई विशेष वार्षिक टीवी शो ‘क्रिसमस इन वाशिंगटन’ में प्रस्तुति देने वाले हैं.

आशा की जा रही है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनका परिवार भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेगा.

Advertisement
Advertisement