टेलीविजन कार्यक्रम 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) के छठे संस्करण की एक कड़ी में महानायक अमिताभ बच्चन, अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री कैटरीना कैफ गंगनम शैली में नृत्य करते नजर आए.
शाहरुख और कैटरीना ने फिल्म 'जब तक है जान' के प्रचार के लिए इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. इस दौरान उन्होंने अपने हाजिरजवाब और नृत्य से दर्शकों का मनोरंजन किया.
गंगनम एक अद्भुत और विचित्र नृत्य शैली है जो दक्षिण कोरिया के रैपर पीएसवाई के द्वारा प्रचलित हुई है. यह शैली तेजी बढ़ रही है और अब बॉलीवुड कलाकार भी इस शैली को अपनाने लगे हैं.
कार्यक्रम के दौरान अमिताभ के आग्रह करने पर शाहरुख ने कैटरीना के साथ गंगनम शैली में नृत्य किया और इस दौरान बाद में तीनों मंच पर नृत्य करते नजर आए.