scorecardresearch
 

UNSC में भारत की स्थायी सदस्यता की दावेदारी को मिला मैक्रों का सपोर्ट, कही ये बात

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि फ्रांस सुरक्षा परिषद के विस्तार के पक्ष में है. जर्मनी, जापान, भारत और ब्राजील को स्थायी सदस्य होना चाहिए. साथ ही 2 ऐसे देश होने चाहिए, जिन्हें अफ्रीका इसका प्रतिनिधित्व करने के लिए तय करेगा.

Advertisement
X
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (फाइल फोटो)
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (फाइल फोटो)

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) में स्थायी सदस्यता के लिए भारत की दावेदारी का समर्थन किया है, साथ ही एक ताकतवर यूएन निकाय के विस्तार की वकालत की है. मैक्रों ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में कहा कि हमारे पास एक सुरक्षा परिषद है, आइए यूएन को और अधिक स्किल्ड बनाएं. 

मैक्रों ने कहा कि फ्रांस सुरक्षा परिषद के विस्तार के पक्ष में है. जर्मनी, जापान, भारत और ब्राजील को स्थायी सदस्य होना चाहिए. साथ ही 2 ऐसे देश होने चाहिए, जिन्हें अफ्रीका इसका प्रतिनिधित्व करने के लिए तय करेगा.

बता दें कि भारत लंबे समय से सुरक्षा परिषद में तत्काल सुधार के लिए यूएन के प्रयासों में सबसे आगे रहा है, और इस बात पर जोर दिया है कि वह एक स्थायी सदस्य के रूप में यूएन की तालिका में जगह पाने का हकदार है. भारत का तर्क है कि 1945 में स्थापित 15 देशों की परिषद 21वीं सदी के उद्देश्यों के लिए उपयुक्त नहीं है और समकालीन जिओ पॉलिटिकल रिएलिटी को प्रतिबिंबित नहीं करती है. 

वर्तमान में UNSC में 5 स्थायी सदस्य और 10 गैर-स्थायी सदस्य देश शामिल हैं, जिन्हें संयुक्त राष्ट्र की महासभा द्वारा 2 साल के कार्यकाल के लिए चुना जाता है. 5 स्थायी सदस्य रूस, यूके, चीन, फ्रांस और संयुक्त राज्य अमेरिका हैं. ये देश किसी भी महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर वीटो लगा सकते हैं. भारत पिछली बार 2021-22 में गैर-स्थायी सदस्य के रूप में संयुक्त राष्ट्र की उच्च परिषद में बैठा था. 

Advertisement

अपने संबोधन में इमैनुएल मैक्रों ने UNSC के कामकाज के तरीकों में बदलाव, सामूहिक अपराधों के मामलों में वीटो के अधिकार को सीमित करने और शांति बनाए रखने के लिए जरूरी ऑपरेशनल डिसीजन पर ज्यादा ध्यान देने का भी आह्वान किया.

मैक्रों ने कहा कि ज़मीन पर बेहतर तरीके से काम करने के लिए दक्षता हासिल करने का समय आ गया है. मैक्रों की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को 'भविष्य के शिखर सम्मेलन' को संबोधित करने के कुछ दिनों बाद आई है, जिसमें उन्होंने इस बात पर जोर दिया था कि वैश्विक शांति और विकास के लिए संस्थाओं में सुधार जरूरी हैं. 

शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने यूएनएससी को लेकर कहा था कि इसके अधिकार कम होते जा रहा हैं. साथ ही इसे 'पुराना' भी बताया था. गुटेरेस ने कहा कि जब तक इसकी संरचना और कार्य पद्धति में सुधार नहीं किया जाता, यह अपनी सारी विश्वसनीयता खो देगा. संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने स्पष्ट आह्वान किया कि हम अपने दादा-दादी के लिए बनाई गई व्यवस्था के साथ अपने पोते-पोतियों के लिए भविष्य का निर्माण नहीं कर सकते. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement