scorecardresearch
 

जब मैक्रोन ने ट्रंप से मिलाया हाथ तो काफी देर तक नहीं छूटा साथ

सीएनएन ने मैक्रोन के साक्षात्कार के हवाले से बताया, 'यह राजनीति का अल्फा या ओमेगा (शुरुआत या अंत) नहीं है बल्कि सच्चाई का पल है.'

Advertisement
X
इमानुएल मैक्रोन और डोनाल्ड ट्रंप
इमानुएल मैक्रोन और डोनाल्ड ट्रंप

फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रोन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हाथ मिलाने पर प्रतिक्रिया दी है. मैक्रोन ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ जरूरत से ज्यादा देर तक हाथ मिलाते रहने का गहन महत्व है. मैक्रोन ने ब्रसेल्स में ट्रंप से काफी देर तक हाथ मिलाया और इस दौरान साफ लगा कि दोनों के बीच सब कुछ सहज नहीं है.

मैक्रोन ने जर्नल डू डिमांशे को दिए साक्षात्कार में बताया, 'उनके (ट्रंप) साथ मेरा हाथ मिलाना निश्छल नहीं था.' सीएनएन ने मैक्रोन के साक्षात्कार के हवाले से बताया, 'यह राजनीति का अल्फा या ओमेगा (शुरुआत या अंत) नहीं है बल्कि सच्चाई का पल है.'

दोनों नेताओं के बीच 25 मई को नाटो सम्मेलन से इतर मुलाकात हुई थी और दोनों ने प्रेस के सामने देर तक हाथ मिलाया था. मैक्रोन ने इसे अपनी नेतृत्व से जुड़ी भाव भंगिमा से जोड़ा.

Advertisement

मैक्रोन ने कहा, 'हमें यह दिखाना चाहिए कि हम छोटी-छोटी रियायतें नहीं करेंगे, प्रतीकात्मक भी नहीं.' मैक्रोन ने तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगान और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लेकर ट्रंप के राजनयिक रुख का भी जिक्र किया.

मैक्रोन ने कहा, 'डोनाल्ड ट्रंप, तुर्की के राष्ट्रपति और रूस के राष्ट्रपति सत्ता संबंधी मानसिकता से ग्रस्त हैं, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं सार्वजनिक दोषारोपण की कूटनीति में विश्वास नहीं रखता बल्कि द्विपक्षीय बातचीत में विश्वास करता हूं. किसी भी चीज को यूं ही नहीं जाने दूंगा. इसी तरह से कोई अपने लिए सम्मान हासिल कर सकता है.'

मैक्रोन ने यह कहते हुए साक्षात्कार समाप्त किया कि उन्हें विश्वास है कि वह ट्रंप के साथ 'सौहार्दपूर्ण संबंध' स्थापित कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement