पाकिस्तान के दक्षिणी वजीरिस्तान कबायली क्षेत्र में एक परिसर पर अमेरिकी ड्रोन द्वारा निशाना लगाकर किए गए हमले में अलकायदा के एक वरिष्ठ सदस्य समेत चार आतंकवादी मारे गए और तीन अन्य घायल हुए.
दक्षिणी वजीरिस्तान एजेंसी के मुख्य शहर वाना के निकट परिसर पर सीआईए संचालित जासूसी विमान ने मिसाइलें दागीं. ड्रोन ने परिसर के निकट एक वाहन को भी निशाना बनाया.
टेलीविजन चैनलों के अनुसार सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि हमले में यमन मूल का अल कायदा सदस्य अब्दुल रहमान यमनी भी मारा गया है.