ब्रिटेन की विदेशी खुफिया एजेंसी MI6 की कमान 115 साल के इतिहास में पहली बार एक महिला के हाथ में सौंपी जा रही है. ब्लेज मेट्रेवेली (Blaise Metreweli), जो पिछले दो दशकों से खुफिया सेवाओं में काम कर रही हैं, आने वाले दिनों में MI6 की नई प्रमुख बनेंगी. यह जानकारी ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने दी.
47 वर्षीय मेट्रेवेली ने 1999 में MI6 में अपने करियर की शुरुआत की थी और फिलहाल वह एजेंसी के टेक्नोलॉजी और इनोवेशन डिवीजन की निदेशक हैं. वह मौजूदा MI6 प्रमुख रिचर्ड मूर (Richard Moore) की जगह लेंगी, जो 2020 से इस पद पर थे.
खुफिया सेवाओं में लंबा अनुभव
ब्लेज मेट्रेवेली ने MI6 और ब्रिटेन की घरेलू खुफिया एजेंसी MI5 दोनों में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है. उन्होंने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से सामाजिक मानवविज्ञान (Social Anthropology) में पढ़ाई की और अपने करियर का अधिकांश समय मिडिल ईस्ट और यूरोप में ऑपरेशनल भूमिकाओं में बिताया.
'आज के समय में खुफिया तंत्र की भूमिका ज्यादा अहम'
प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने उनकी नियुक्ति पर खुशी जताते हुए कहा, 'ब्लेज मेट्रेवेली की ऐतिहासिक नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब हमारे खुफिया तंत्र की भूमिका पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गई है. ब्रिटेन अभूतपूर्व खतरों का सामना कर रहा है- चाहे वो हमारे समुद्री इलाकों में जासूसी जहाज भेजने वाले दुश्मन हों या हमारे सार्वजनिक सेवाओं को बाधित करने वाले साइबर हमलावर.'
'मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात'
अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए ब्लेज मेट्रेवेली ने कहा, 'मुझे अपनी सर्विस (MI6) का नेतृत्व करने के लिए चुना जाना गर्व और सम्मान की बात है. MI6, MI5 और GCHQ के साथ मिलकर ब्रिटिश लोगों की सुरक्षा और विदेशों में ब्रिटेन के हितों की रक्षा में अहम भूमिका निभाता है. मैं इस मिशन को आगे बढ़ाने के लिए अपने साहसी अधिकारियों, एजेंटों और अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के साथ काम करने को तैयार हूं.'
महिलाओं के लिए एक ऐतिहासिक कदम
यह नियुक्ति ब्रिटिश खुफिया एजेंसियों में महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. MI5 और GCHQ जैसी एजेंसियों में पहले महिला प्रमुख रह चुकी हैं- स्टेला रिमिंगटन, एलाइजा मैनिंगहैम-बुलर (MI5) और ऐनी कीस्ट-बटलर (GCHQ). लेकिन MI6 की कमान संभालने वाली ब्लेज मेट्रेवेली पहली महिला बनेंगी.