दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने प्राइवेसी सेटिंग को आसान बनाने के लिए कुछ कदम उठाए हैं. इससे फेसबुक का इस्तेमाल करने वालों को निजी जानकारियां किस तरह साझा की जाए इस पर और अधिकार हासिल होगा.
फेसबुक ने बुधवार को एक नया प्राइवेसी फीचर पेश किया. फेसबुक के यूजर्स के लिए अब इस पर नियंत्रण करना आसान होगा कि कौन उनके पोस्ट या तस्वीर देख सकते हैं. एक सेटिंग के जरिए यूजर अनजान लोगों से अपने आपको दूर रख सकते हैं.
यह बदलाव ऐसे समय में हुआ है जब प्राइवेसी का मुद्दा गरमाता जा रहा है. निजी जानकारियां को लेकर चिंतित लोग लगातार यह सवाल उठा रहे हैं कि इस तरह की जानकारियों को कैसे दूसरों के साथ बांटा जा सकता है.
फेसबुक प्रतिनिधियों ने कहा कि नये फीचर से फेसबुक इस्तेमाल करने वालों में निजी जानकारी साझा करने या सीमित रखने को लेकर ज्यादा स्पष्टता होगी. आसान पहुंच के लिए ‘प्राइवेसी शार्टकट’ खंड भी बनाया गया है.