scorecardresearch
 

जर्मनी: गुरुद्वारे में विस्फोट, तीन लोग घायल

जर्मनी में एस्सेन के पश्चिमी शहर में स्थित एक गुरुद्वारे में शनिवार शाम 7 बजे विस्फोट हो गया. जर्मन पुलिस के मुताबिक इस धमाके से तीन लोग घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement
X
गुरुद्वारे में विस्फोट
गुरुद्वारे में विस्फोट

जर्मनी में एस्सेन के पश्चिमी शहर में स्थित एक गुरुद्वारे में शनिवार शाम 7 बजे विस्फोट हो गया. जर्मन पुलिस के मुताबिक इस धमाके से तीन लोग घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

धमाके के बाद एक नकाबपोश भागा
एस्सेन पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि धमाके के तुरंत बाद एक नकाबपोश आदमी के भागने की जानकारी मिली है. प्रवक्ता के मुताबिक विस्फोट काफी भयानक था. घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

विस्फोट में आतंकियों का हाथ नहीं
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, लेकिन अब तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है, जिससे साबित हो कि यह घटना आतंकियों ने अंजाम दी है. गुरुद्वारे पर दिन में एक शादी समारोह था और घायलों को उसी शादी में आए मेहमान बताया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement