जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हमले में निर्दोष नागरिकों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. अब इस घटना पर यूरोपीय संघ (EU) और उसके 27 सदस्य देशों ने मिलकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
EU ने इस हमले को घिनौना आतंकवादी हमला करार दिया और इसकी कड़ी निंदा की. साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह के कृत्य कभी भी जायज नहीं हो सकते और आतंकवाद को किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जा सकता.
EU ने की पहलगाम आतंकी हमले की निंदा
यूरोपीय संघ ने साफ कहा कि जो लोग इस हमले के लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें कानून के दायरे में लाकर सजा दी जानी चाहिए. EU ने यह भी कहा कि हर देश का अधिकार और कर्तव्य है कि वह अपने नागरिकों की सुरक्षा करे और आतंकवाद से उन्हें बचाए.
इस दौरान यूरोपीय संघ ने क्षेत्र में बढ़ते तनाव को लेकर भी गहरी चिंता जताई. उन्होंने आशंका जताई कि अगर हालात नहीं संभले तो और जानें जा सकती हैं. EU ने दोनों पक्षों से अपील की कि वे संयम बरतें, किसी भी तरह के और हमले से बचें और आम लोगों की जान बचाने के लिए कदम उठाएं.
भारत-पाकिस्तान से सयंम बरतने की अपील
EU ने दोनों पक्षों से बातचीत का रास्ता अपनाने की अपील की ताकि शांति बनी रहे और हालात और ना बिगड़ें. बता दें, भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध का माहौल है, दोनों देशों की सेना बॉर्डर पर तैनात है.