अरबपति कारोबारी एलॉन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच सोशल मीडिया पर छिड़ी ज़ुबानी जंग के बीच एक बड़ा फैसला अचानक बदल गया. एलॉन मस्क ने पहले घोषणा की थी कि उनकी कंपनी SpaceX जल्द ही 'ड्रैगन' स्पेसक्राफ्ट को बंद करेगी, लेकिन कुछ ही घंटों बाद उन्होंने इस बयान से यू-टर्न ले लिया.
दरअसल, ट्रंप द्वारा सरकारी ठेके और सब्सिडी खत्म करने की धमकी के जवाब में मस्क ने X पर लिखा था कि SpaceX तत्काल प्रभाव से अपने ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट को डीकमीशन (बंद) करना शुरू करेगी. मस्क ने ये ऐलान तब किया जब ट्रंप ने एलॉन की कंपनियों- SpaceX और Starlink के सरकारी ठेके रद्द करने की बात कही थी. हालांकि, कुछ घंटों बाद मस्क ने एक अन्य यूजर को जवाब देते हुए साफ कर दिया कि वह वास्तव में ऐसा नहीं करने जा रहे हैं.
NASA की लाइफलाइन है ड्रैगन
SpaceX का ड्रैगन कैप्सूल फिलहाल NASA का एकमात्र विकल्प है, जो अंतरिक्ष यात्रियों और जरूरी सामानों को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) तक पहुंचाता है. 2020 से अमेरिका ने रूस की Soyuz कैप्सूल पर अपनी निर्भरता कम करने के लिए ड्रैगन पर भरोसा किया है. बता दें कि बोइंग की Starliner कैप्सूल अभी भी ज़मीन पर है, पिछली असफल उड़ान के कारण उसमें भरोसा नहीं किया जा सकता. वहीं, मार्च में दो NASA अंतरिक्षयात्रियों को SpaceX के कैप्सूल से ही वापस लाना पड़ा था.
सिर्फ सरकारी ही नहीं, निजी मिशन भी ड्रैगन पर निर्भर
NASA के अलावा, Axiom Space जैसी निजी कंपनियां भी ड्रैगन कैप्सूल का उपयोग करती हैं. अगले हफ्ते Axiom का एक मिशन इन्हीं कैप्सूल के जरिए उड़ान भरने वाला है. NASA न सिर्फ ड्रैगन से अंतरिक्ष आपूर्ति कराता है, बल्कि SpaceX के Starship रॉकेट को चंद्रमा पर इंसान उतारने के मिशन के लिए भी इस्तेमाल कर चुका है. इसके अलावा, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन को उसकी सेवा समाप्ति के समय सुरक्षित तरीके से पृथ्वी पर गिराने की ज़िम्मेदारी भी SpaceX को ही सौंपी गई है.
NASA ने नहीं दी कोई आधिकारिक टिप्पणी
मस्क के इस नाटकीय बयान और यू-टर्न के बावजूद NASA की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई. हालांकि एक विशेषज्ञ ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं था कि मस्क की धमकी कितनी गंभीर थी, लेकिन अभी के लिए सभी सिस्टम चालू हैं. कोई भी कैप्सूल बंद नहीं किया जा रहा है. कोई भी अंतरिक्ष यात्री फंसा हुआ नहीं है और ड्रैगन, मस्क के मूड की तरह, वापस पटरी पर आ गया है.